Almora News:महापुरुषों से सीख लेकर देश के विकास में योगदान दें : अजय टम्टा

ख़बर शेयर करें -

सर्वोदय इंटर कॉलेज का 75वां स्थापना दिवस और प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. दुर्गा दत्त शास्त्री का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।

🔹स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही

सांसद अजय टम्टा ने मां सरस्वती की मूर्ति का अनावरण कर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सभी से महापुरुषों से सीख लेकर देश के विकास में योगदान देने की अपील की। सर्वोदय इंटर कॉलेज के स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। इस दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर संस्कृति के रंग बिखेरे। कार्यक्रमों का आनंद लेने बड़ी संख्या में दर्शक उमड़े।

🔹सीडीओ आकांक्षा कोंडे ने स्टॉल का किया निरीक्षण 

इस दौरान यहां बहुउद्देशीय शिविर लगाया गया। इस दौरान कई विभागों ने स्टॉल लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। सीडीओ आकांक्षा कोंडे ने स्टॉल का निरीक्षण किया। इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, ब्लॉक प्रमुख विक्रम बगड़वाल, डीडीओ एसके पंत, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :अल्मोड़ा में ऑनलाइन बुकिंग करने पर ही मिलेगा LPG सिलेंडर,केवल मिस्ड कॉल से हो जायेगी गैस बुक

🔹25 दिव्यांग, 70 बीपीएल प्रमाणपत्र बनाए

शिविर में स्वास्थ्य विभाग ने 25 दिव्यांग प्रमाणपत्र जारी किए। ग्राम्य विकास विभाग ने 70 बीपीएल प्रमाणपत्र बनाए। कृषि विभाग को किसान सम्मान निधि के 25 आवेदन प्राप्त हुए। बाल विकास विभाग के माध्यम से एक महिला को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट दी गई। समाज कल्याण विभाग ने 12 आवेदन वृद्धावस्था पेंशन के लिए सत्यापित किए। यूपीसीएल को विद्युत संयोजन के पांच आवेदन प्राप्त हुए। उद्यान विभाग के माध्यम से 60 लोगों को बीज उपलब्ध कराए गए। पूर्ति विभाग ने सात राशन कार्ड में यूनिट अपडेट की। पर्यटन विभाग को होम स्टे योजना के अंतर्गत 12 आवेदन प्राप्त हुए।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :उत्तराखंड में एक अक्तूबर तक साफ रहेगा मौसम, जानिए किन जिलों में होगी बारिश

🔹सांसद ने विद्यालय के विकास के लिए दो लाख रुपये 

सांसद अजय टम्टा ने सर्वोदय इंटर कॉलेज जयंती में विकास कार्यों के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की। अतिथियों ने विद्यालय में सरस्वती की मूर्ति स्थापित करने वाले पूर्व छात्र डॉ. भीम सिंह नेगी के प्रयासों को भी सराहा। संचालन शिवराज बिष्ट ने किया। वहां कुंदन नगरकोटी, कुंदन बिष्ट, बची सिंह बिष्ट, पूनम पालीवाल, नरेंद्र बिष्ट, श्याम नारायण पांडे मौजूद रहे