Almora News :मां नंदा देवी मेले के अवसर में कुमाऊनी भाषण प्रतियोगिता एवं एडम्स कॉलेज के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन।
ऐतिहासिक एवं पौराणिक मां नंदा देवी मेला-2023 अल्मोड़ा के पंचम दिवस 24 सितंबर, 2023 रविवार को राजा आनंद सिंह बालिका इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में बच्चों की कुमाऊनी भाषण प्रतियोगिता एवं नंदा देवी मंदिर परिसर एडम्स कॉलेज के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
मेला समिति के मीडिया प्रभारी (मेला) अमरनाथ सिंह नेगी द्वारा अवगत कराया गया कि नंदादेवी मेले के अवसर पर कुमाउनी भाषण प्रतियोगिता तत्काल दिए गए विषय पर बच्चों ने कुमाउनी में दिया भाषण।
💠विभिन्न स्कूलों के 30 बच्चो ने दिया कुमाउनी भाषण। बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी, बालसाहित्य संस्थान तथा भारत ज्ञान विज्ञान समिति एवं नंदादेवी मेला समिति द्वारा प्लस एपा्रेच फाउंडेशन नई दिल्ली के सौजन्य से आयोजित कुमाउनी भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने तत्काल दिए गए विषय पर कुमाउनी में अपना भाषण प्रस्तुत किया।
💠सीनियर वर्ग में बंद पर्ची के आधार पर मिले विषय पर आयोजित सीनियर वर्ग की कुमाउनी भाषण प्रतियोगिता में एडम्स गर्ल्स इंटर कालेज की निर्मला मेहता-प्रथम, इुंदू आर्या-द्वितीय तथा राजकीय इंटर कालेज बाराकूना की तुलसी पांडे तृतीय स्थान पर रही।
सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या नीलम नेगी की अध्यक्षता में संपन्न सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में नीरज भट्ट ,सतीशचंद्र भट्ट तथा प्रेमा गड़कोटी ने मूल्यांकन में सहयोग किया।
जूनियर वर्ग में कुमाऊं में नंदादेवी कौतिक, अल्माड़ में दशहरौ कौतिक, अल्मड़ै साफ सफाई में म्यर योगदान,,बानर और स्कूली नान तथा घर में आम बुबू ध्यान धरण छू आदि तत्काल दिए गए विषयों पर तत्काल दिए गए कुमाउनी भाषण में कुर्माचंल एकैडमी के रक्षित गड़कोटी-प्रथम, राजकीय इंटर कालेज नाई की दीक्षा भंडारी-द्वितीय तथा मालविका जूनियर हाईस्कूल अल्मोड़ा की हर्मिका वर्मा तृतीय स्थान पर रही।
💠सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य आनंदसिंह बिष्ट की अध्यक्षता में संपन्न प्रतियोगिता में डॉ. ललित जलाल, डॉ. पवनेश ठकुराठी व सोनू उप्रेती ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
नंदादेवी कौतिक और नानतिन, बहुत भारि छू स्कूलौ बस्त,बहुत खतरनाक छू जंक फूड तथा त्यारा दिन हमर घरै चहल-पहल जैसे तत्काल दिए गए विषय पर प्राथमिक वर्ग की कुमाउनी भाषण प्रतियोगिता में कृतार्थ भवन एकैडमी की तनिश गुसाई- प्रथम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंचधारा की कामाक्षी-द्वितीय तथा तमन्ना तृतीय स्थान पर रहीं। डा जे सी दुर्गापाल की अध्यक्षता में डॉ धाराबल्लभ पांडे,, कोमल जोशी, व दिनेश पांडे ने मूल्यांकन में सहयोग किया।
💠सर्वश्री नीरज पंत,पी.सी.पांडे, व मीनू जोशी व उदय किरौला ने समानांतर चली सीनियर, जूनियर तथा प्राथमिक वर्ग की प्रतियोगिताओं का संचालन किया। प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को डॉ. हयातसिंह रावत, श्यामसिंह कुटौला, आनंदसिंह बिष्ट तथा श्यामपलट पांडेय के सौजन्य से तीन-तीन पुस्तकें उपहार में दी गई। नंदादेवी मेला समिति अल्मोड़ा तथा प्लस एप्रोच फाउंडेशन नई दिल्ली की ओर से सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिए गए। प्रतियेगिता में प्राथमिक,जूनियर तथा सीनियर वर्ग में चयनित 15 बच्चों को पुरस्कार में शील्ड व पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया।
अनुष्का आर्या, प्राची, कविता, प्रियांशी, कशिश आर्या,दिव्यांशी, ईशिता रानी, आदित्य बोरा, आस्था बोरा, कशिश बिष्ट,हिमानी पांडे,शिवांगी बिष्ट, दिव्या गुरूरानी, महिमा गुरूरानी, दीपिका भंडारी, स्वाति बिष्ट, महक नेगी, खुशी बिष्ट, गरिमा ठठोला, रक्षिता नेगी, पलक मेहता, स्वाति बिष्ट आदि को सुंदर प्रस्तुति के लिए मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी बच्चों को भारत ज्ञान विज्ञान समिति के प्रांतीय उपाध्यक्ष सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य नीरज पंत के सौजन्य से बिस्कूट वितरित किए गए।
लोक कलाकार लता पांडे व भास्कर भौर्याल ने जहां हुड़के की थाप पर बच्चों को गीत सुनाए। वहीं बालप्रहरी संपादक उदय किरौला ने बच्चों को खेल कराए। प्रारंभ में कार्यक्रम के मुख्य संयोजक उदय किरौला ने सभी का स्वागत किया। अंत में भारत ज्ञान विज्ञान समिति के प्रांतीय कोषाघ्यक्ष प्रमोद तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
पुरस्कार वितरण समारोह समारोह की अध्यक्षता भारत ज्ञान विज्ञान समिति के जिलाध्यक्ष डॉ. विजया ढौढियाल ने की।
💠इस अवसर पर मेला समिति के संयोजक मनोज सनवाल , डा. हयातसिंह रावत, चंद्रप्रकाश फुलोरिया, डॉ. निर्मल जोशी,डॉ. रमेश लोहुमी,पुष्पा कैड़ा, चंद्रकला वर्मा, डॉ.दीपा गुप्ता, चंद्रमणी भट्ट, डॉ. गोपालसिंह गैड़ा, रूपसिंह, डॉ. डी.एस.बोरा, रेखा वर्मा, अशोक पंत, दीप्ती रावत, नरेंद्रपाल सिंह आदि उपस्थ्ति थे। प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कालेज नाई, ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन एकैडमी हवलबाग, राजकीय इंटर कालेज बाराकूना, एडम्स गर्ल्स इंटर कालेज ,विवेकानंद इंटर कालेज अल्मोड़ा, विवेकानंद विद्या मंदिर जीवनधाम, मालविका जूनियर हाईस्कूल, कुर्मांचल एकैडमी, राजकीय जूनियर हाईस्कूल चौसाला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंचधारा, सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम, कृतार्थ भवन अकादमी आदि स्कूलों के 32 बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अंत में प्रेमा गड़कोटी के नेत्त्व में सामूहिक झोड़ा गायन किया गया।
दूसरी ओर नंदा देवी मंदिर परिसर में रात्रि 8:00 बजे चंद्रवंशी राज परिवार के नरेंद्र चंद सिंह, युवरानी कामाक्षी सिंह द्वारा चंद वंशज के राज पुरोहित नागेश पंथ के मंत्रोचारण के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर राज परिवार के सोमेश्वर चंद सिंह, सिद्धेश्वर चंद्र सिंह,, घिरेंद्र सिंह, शशि सिंह, शाह विक्रम सिंह एवं गौरव भी मौजूद रहे।
💠कार्यक्रम शुभारंभ में आडीसन में चयनित एकल नृत्य (सीनियर वर्ग) प्रतियोगिता के बालिकाओं ने मंच में एक से एक बढ़कर नृत्य प्रस्तुति दी गई। जिसमें रोशनी बिष्ट, गर्वित तिवारी, वंशिका अधिकारी, हिमानी पांडे , कामाक्षी , प्रीति मटियानी, मिनी पांडे, प्रांजल ज्योति द्वारा प्रस्तुति दी गई निर्णायक मंडल की भूमिका में माधुरी कैड़ा और सौम्या कांडपाल द्वारा अपने निर्णय में प्रीति मटियानी को प्रथम स्थान कामाक्षी को द्वितीय स्थान प्रांजल ज्योति को तृतीय स्थान एवं गर्विता तिवारी को सांत्वना पुरस्कार से विजयी घोषित किया।
💠इसी क्रम में अजय द्वारा गुलाम अली की गजल दिल में एक लहर सी उठी है की प्रस्तुति दी गई जिसमें 14 वर्षीय बालक जगत वर्मा द्वारा तबला में संगत की गई।
💠दृष्टिहीन संगठन की नेहा आगरी द्वारा “””गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु “””” “””दातुली की धारा”” की शानदार गायन की प्रस्तुति दी गई।
💠चंदन बरा की नेतृत्व में जय नंद लोक कला केंद्र द्वारा निम्न गायन एवं समिति की स्थिति मंच पर दी गई—-
•तिला धारा बोला
•पानी की लोटिया
💠वही स्टार नाइट में सुप्रसिद्ध लोक कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गई । जिसमें परिसर में उपस्थित दर्शक खूब नाचे।
💠सुप्रसिद्ध कुमाऊनी लोक कलाकारों में दीवान कनवाल द्वारा “”सुवा जो तुके घाम लागलौ””
महिपाल महेता द्वारा “”ओ नंदा सुनंदा दैण है जाये”””
रोशन बनौला द्वारा “””पहाड़ों ठंड पाणी”” “”बसंती छयोड़ी””””
प्रियंका भट्ट द्वारा “” नंदा सुनंदा मेरी सेवा ली””” “”” सोचेंगे तुम्हें “””
कमल नयन द्वारा “”” नंदा देवी भजन “”” “”कुमाऊं गीत””” जगदीश कांडपाल द्वारा “””वैट में दैख छ””” चम्पावत की सुनीता बाना””” संजय पत्नी द्वारा “””दानपुरा ऐसा मेरा””” ऊंचा हिमालया पाणि”””‘ दीक्षा अग्निहोत्री द्वारा “”छाप तिलक सब छीनी””” “”” मोहना मोहना””” आदि-आदि गीत गाए।
•कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के मनोज वर्मा अध्यक्ष द्वारा की गई। संचालन ताराचंद जोशी, परितोष जोशी,अर्जुन सिंह बिष्ट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों व सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को समिति द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये।
💠इस अवसर पर जीवन गुप्ता, हरीश बिष्ट, धन सिंह मेहता,आनंद सिंह बगड़वाल ,दिनेश गोयल, अनूप शाह कुलदीप मेर, महेंद्र बिष्ट, संतोष मिश्रा ,रवि गोयल ,रवि कनौजिया , अमित शाह मोनू, जगत तिवारी, वरुण साह, गोविंद मेहरा, गीता मेहरा, गोलू भट्ट, प्रदीप सिंह मेहता, एसएस बिष्ट, देवा जोशी, दिशांत वर्मा, विवेक पालनी, नमन बिष्ट, सुमित शाह , ईशान शाह ,रक्षित शाह ,गणेश मेर आदि आदि मौजूद रहे।
• एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज प्रांगण में संजय शाह (रिकखू)सह सांस्कृतिक संयोजक/प्रभारी एवं सह संयोजक सांस्कृतिक दिनेश मठपाल तथा आशुतोष भट्ट के नेतृत्व में मंच पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई।
•वहीं कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में महिलाओं, बच्चों ने बड़ी चढ़कर भाग लिया। बच्चों में रितेरा कनवाल, कोमल भारती, महिला वर्ग में मोनिका भाकुनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रियाशु एवं इमरान द्वारा गायन की प्रस्तुति दी गई।
• वहीं हिमाचल, मध्य प्रदेश, हरियाणा के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
•स्टार नाइट कार्यक्रम में जितेंद्र तुम कायल सीमा विश्वकर्मा के गीतों ने रंग जमा दिया वह दर्शकों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र रहे इनके द्वारा प्रस्तुत गीतों में “”क्रीम पाउडरा”” लूड़ पिस सिलमां”” “”गढ़वालन बाघ लागौ”” “”हीरा समदड़ी गीत प्रदर्शन खूब झूमे।
•इस अवसर पर योग नीलम शोध संस्थान अल्मोड़ा द्वारा टीम मैनेजर मनमोहन गोंडा के निर्देशन में गर्ल्स सीनियर वर्ग एवं जूनियर बालक वर्ग द्वारा योग से संबंधित कार्यक्रम पेश किये।
💠कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय शाह एवं संचालन मानसी जोशी द्वारा किया गया।