Almora News :कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने विगत माह नगर अल्मोड़ा में घटित चेन स्नैचिंग के मामले का किया खुलासा,शातिर अभियुक्त को चीनाखान अल्मोड़ा से किया गिरफ्तार, सोने का मंगलसूत्र बरामद

0
ख़बर शेयर करें -

एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में अल्मोड़ा पुलिस अपराधियों को पहुंचा रही सलाखों के पीछे

01 शातिर अभियुक्त को चीनाखान अल्मोड़ा से किया गिरफ्तार, सोने का मंगलसूत्र बरामद

आपराधिक रहा है अभियुक्त का इतिहास

💠घटना-

 दिनांक 21/04/2024 को कोतवाली क्षेत्र पूर्वी पोखरखाली निवासी जानकी बिष्ट द्वारा तहरीर दी गई कि दिनांक 19/04/2024 को एडम्स स्कूल के नीचे चीनाखान को जाने वाले रास्ते पर 01 अज्ञात व्यक्ति झपट्टा मारकर उनके गले से सोने का मंगलसूत्र छीनकर भाग गया ।जिस पर कोतवाली अल्मोड़ा में एफआईआर पंजीकृत की गई थी।  

श्री देवेन्द्र पींचा,एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा/प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा/ एसओजी प्रभारी को मामले का शीघ्र अनावरण कर अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया गया था । 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा पुलिस की थाना देघाट टीम ने कल रात्रि में होटल/ढाबा चेकिंग के दौरान की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही होटल से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, संचालक गिरफ्तार

सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री जगदीश चन्द्र देऊपा के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व एसओजी प्रभारी श्री कुन्दन सिंह रौतेला*के नेतृत्व एसओजी अल्मोड़ा की टीम का गठन किया गया।

 पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास सभी सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया,जिसमें अभियुक्त की पहचान की जा चुकी थी,अभियुक्त शातिर किस्म का था,गिरफ्तारी से बचने के लिये वह फोन आदि का प्रयोग भी नही कर रहा था।पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई,लेकिन पकड़ में नही आ रहा था।

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करते हुए ठोस सुरागरसी-पतारसी कर अथक प्रयासों से आज दिनांक 22/05/2024 को अभियुक्त रितिक बिष्ट उर्फ गोलू को चीनाखान जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर पंजीकृत एफआईआर में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :उत्तराखंड में साइबर हमलों से निपटने के लिए साइबर सिक्योरिटी टास्क फोर्स का किया जाएगा गठन,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए निर्देश

💠गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-

1.रितिक बिष्ट उर्फ गोलू उम्र लगभग-24 वर्ष पुत्र रमेश सिंह बिष्ट निवासी तल्ला दन्या,धारानौला अल्मोड़ा

💠आपराधिक इतिहास-

1. 34/2024 धारा -392/411 भा0द0वि0 कोतवाली अल्मोड़ा 

2. 24/2022 धारा -457/380/411 भा0द0वि0 कोतवाली अल्मोड़ा 

3. 05/2020 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली अल्मोड़ा 

💠बरामदगी-

01 सोने की मंगलसूत्र 

💠गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1.उपनिरीक्षक श्री रमेश सिंह नेगी, प्रभारी चौकी एनटीडी कोतवाली अल्मोड़ा

2.कानि0 श्री सूरज प्रकाश,चौकी एनटीडी,कोतवाली अल्मोड़ा

3.कानि0 मो0 यामीन, एसओजी अल्मोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *