Almora News :नगर के रानीधारा मार्ग के पुनर्निर्माण को लेकर किया निरीक्षण,शीघ्र ही कार्य प्रारंभ करने का दिया आश्वासन

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा नगर के रानीधारा मार्ग के पुनर्निर्माण को लेकर आज तहसीलदार अल्मोडा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी व नागरिक सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य त्रिलोचन जोशी ने संयुक्त निरीक्षण किया जैसा कि ज्ञात है कि सीवर और पेयजल लाइन के निर्माण के कारण लंबे समय से रानी धारा मार्ग क्षतिग्रस्त है जिस कारण स्थानीय नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इस संदर्भ में रानीधारा नागरिक सेवा समिति के सदस्य त्रिलोचन जोशी द्वारा बताया गया कि समिति द्वारा जिलाधिकारी को एक ज्ञापन इसके सुधारीकरण के लिए दिया गया था जिसमें 25 जून से पूर्व कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन जिलाधिकारी द्वारा दिया गया था इसी क्रम में  अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका ने बताया कि उपरोक्त कार्य की टेंडर प्रक्रिया दो माह पूर्व हो चुकी थी परंतु आचार संहिता के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया लिहाजा ठेकेदार ने हफ्ता भर पूर्व से ही कार्य प्रारंभ कर दिया गया और तथा स्थानीय नागरिकों के सहयोग से शीघ्र ही कार्य को पूरा किया जाएगा । तथा शेष भाग पर भी शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:प्रदेश के स्कूलों में श्रीमद्भागवत गीता पढ़ेंगे बच्चे,मुख्यमंत्री ने इसे पाठ्यक्रम में शामिल करने के दिए निर्देश

इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू ने कहा कि वह लगातार रानीधारा रोड के पुनर्निर्माण के लिए प्रयासरत हैं और शीघ्र ही रानीधारा निर्माण के कार्य को पूरा कराया जाएगा भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी ने कहा कि विभागों का आपसी ताल मेल ठीक ना होने के कारण रानी धारा निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस संदर्भ में एक शिष्टमंडल शीघ्र ही भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मुलाकात करेगा स्थानीय नागरिकों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े ।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर सत्यापन में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर धौलछीना पुलिस ने 03 भवन स्वामियों का 30,000 का किया चालान

इस अवसर पर कौशल सक्सेना वीरेंद्र बिष्ट नरेंद्र दर्मवाल मुकुल पंत हर्षवर्धन तिवारी लाल सिंह जलाल आदि लोग मौजूद रहे रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *