Almora News:राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित रजत जयंती उत्सव के दृष्टिगत आज प्रसिद्ध सूर्यमंदिर कटारमल परिसर में किया गया योग का अभ्यास

0
ख़बर शेयर करें -

राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित रजत जयंती उत्सव के दृष्टिगत आज प्रसिद्ध सूर्यमंदिर कटारमल परिसर में योग का सामूहिक अभ्यास किया गया। इस आयोजन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने भी प्रतिभाग किया।

योग प्रशिक्षकों ने विभिन्न योग आसनों का अभ्यास  कराया। इसके अतिरिक्त योग साधकों को योग की शपथ भी दिलाई गई। 

केंद्रीय राज्य मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि योग के माध्यम से व्यक्ति के जीवन में स्वास्थ्य, संतुलन और सकारात्मकता लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि योग हमारी प्राचीन भारतीय परंपरा का वह उपहार है जिसने पूरी दुनिया को स्वास्थ्य का नया मार्ग दिखाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के प्रयासों से आज योग वैश्विक आंदोलन बन चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:44 दिनों के आंदोलन के बाद आखिरकार मौके पर पहुंची वर्ल्ड बैंक की टीम

उन्होंने सभी योग साधकों से आग्रह किया कि योग को सिर्फ एक दिन का उत्सव न बनाएं, इसे जीवन का हिस्सा बनाएं।

हर सुबह कुछ मिनट योग करें। इससे तन स्वस्थ रहेगा, मन प्रसन्न रहेगा और विचार सकारात्मक रहेंगे।

कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने भी योगाभ्यास किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य लोगों में योग के प्रति जागरूकता लाना है। उन्होंने जनता से अपील की है कि वें प्रतिदिन योग करें एवं योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। उन्होंने योग के महत्व को भी बताया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जय गोल्ज्यू महोत्सव में मल्ला महल ओल्ड कलेक्ट्रेट में महिला झोड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कार्यक्रम के पश्चात केंद्रीय राज्य मंत्री एवं जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में पौधारोपण भी किया तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी भावनाओं को दर्शाते हुए लोगों से आव्हान किया कि वें भी पर्यावरण का संरक्षण करते हुए अपनी प्राकृतिक धरोहरों को संजोए रखें।

इस आयोजन में मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र,, उपजिलाधिकारी सदर संजय कुमार, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ शाहिद, आईटीबीपी, एसएसबी के जवान, स्कूली बच्चे, स्थानीय नागरिक, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं समेत आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभागबके अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अन्य उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय अल्मोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *