Almora News :जागेश्वर धाम में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शटल सेवा हुई शुरू,श्रद्धालु को देना होगा 20 रुपये किराया

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। आखिरकार जागेश्वर धाम में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शटल सेवा शुरू हो गई है। श्रद्धालु आरतोला से जागेश्वर धाम तक सिर्फ शटल टैक्सी से ही पहुंच सकेंगे। एक श्रद्धालु को एक तरफ का 20 रुपये किराया देना होगा।

वीकेंड पर दो दिन तक 20-20 तो अन्य दिनों में 12 शटल टैक्सी संचालित होंगी। पर्यटकों की संख्या को देखते हुए इनकी संख्या घट-बढ़ भी सकती है।

पर्यटक सीजन शुरू होते ही विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में पर्यटकों की भीड़ जुटने लगी है। देश-विदेश से रोजाना तीन से चार हजार पर्यटक जागेश्वर धाम की सुंदरता का आनंद लेने के साथ ही बाबा जागनाथ के दर्शन के लिए यहां पहुंच रहे हैं। वाहनों का दबाव बढ़ने से आरतोला से जागेश्वर तक तीन किमी के दायरे में जाम लग रहा है, इससे श्रद्धालु और पर्यटक जूझ रहे हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए जागेश्वर में शनिवार से शटल सेवा शुरू हुई है। आरतोला से श्रद्धालु सिर्फ शटल टैक्सी से ही धाम तक आवाजाही करेंगे। पहले दिन वीकेंड पर 20 शटल टैक्सी का संचालन हुआ। अन्य दिनों में 12 शटल टैक्सी के संचालन की योजना है। पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए शटल टैक्सी की संख्या घटाई और बढ़ाई जा सकती है। एक श्रद्धालु से एक तरफ का 20 रुपये किराया लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :मौसम विभाग के अनुसार, 30 सितंबर तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

💠बुजुर्ग श्रद्धालुओं को मिलेगी छूट 

अल्मोड़ा। बुजुर्ग श्रद्धालु अपने वाहन से जागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं। चालक को बुजुर्ग श्रद्धालु को जागेश्वर छोड़कर वाहन तुरंत आरतोला वापस लाना होगा, जहां वाहन पार्किंग की व्यवस्था होगी। दन्या के थानाध्यक्ष विजय नेगी ने बताया कि होटलों की एडवांस बुकिंग कराने वाले श्रद्धालु भी अपने वाहन से जागेश्वर पहुंच सकेंगे। यदि होटल में पार्किंग की सुविधा नहीं हुई तो संबंधित वाहन को आरतोला पार्किंग वापस लाना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :एसएसजे परिसर के भवनों में छात्रनेता अब पोस्टर व पैम्पलेट नहीं लगा सकेंगे,नियमों का उल्लंघन करने पर परिसर से निलंबित करने की की जाएगी कार्रवाई

💠सुबह पांच से रात आठ बजे तक संचालित होगी सेवा 

अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम में सुबह पांच बजे से रात आठ बजे तक शटल सेवा संचालित होगी। पूर्व में सेवा को लेकर प्रशासन की बैठक में 24 घंटे सेवा संचालित करने का निर्णय लिया गया था, इसका स्थानीय कारोबारियों ने विरोध किया था। विरोध को देखते हुए पुलिस-प्रशासन को इसमें फेरबदल करना पड़ा।

जागेश्वर धाम के लिए शटल सेवा शुरू हो गई है। यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए आरतोला और धाम में पुलिस जवानों की तैनाती है। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए शटल टैक्सी की संख्या घटाई और बढ़ाई जा सकती है। सेवा सुबह पांच बजे से रात आठ बजे तक संचालित होगी।

– विमल प्रसाद, सीओ, अल्मोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *