Almora News:अल्मोड़ा में भारी बारिश को देखते हुए, कल भी जिले के सभी स्कूल रहेंगे बंद, आदेश जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 1 से 2 सितम्बर 2025 के बीच देहरादून, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी, बागेश्वर और अल्मोड़ा सहित कई जनपदों में कहीं-कहीं भारी से अत्यधिक वर्षा, गर्जन-तड़ित और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दौरान भूस्खलन, बोल्डर गिरने, जलभराव और सड़कों के अवरुद्ध होने जैसी आपदाएं घटित हो सकती हैं। सावधानी के तौर पर जिला प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए बताया कि 2 सितम्बर (मंगलवार) को अल्मोड़ा जनपद के सभी शासकीय, अर्द्धशासीय व निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) तथा आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि इस आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाए। आदेश का उल्लंघन होने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।