Almora News:रानीधारा में रात्रि में घर में घुसा सांप,घबराए लोगों ने किया पार्षदों को फोन, तुरन्त पहुंच पार्षदों ने वन विभाग के कर्मचारियों के साथ किया रेस्क्यू

अल्मोड़ा-अल्मोड़ा के रानीधारा में विगत रात्रि 9 बजे हरीश चन्द्र पन्त के भवन में धामिन प्रजाति का सांप आ गया।इससे घबराए भवन स्वामी द्वारा इसकी सूचना पार्षद अमित साह को दी गयी जिससे बाद पार्षदों ने रेंजर मोहन राम को इसकी सूचना दी तत्काल मौके पर पार्षद अमित साह मोनू पार्षद अर्जुन सिंह बिष्ट पार्षद अभिषेक जोशी,क्यू आर टी श्रमिक नीरज नेगी और मनोज जोशी मौके पर पहुंचे और सांप का सफल रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया ।
इस मौके पर स्थानीय दिव्यांशु बिष्ट,पवन पंत,हेम सिराड़ी आदि लोग भी मौजूद रहे।