Almora News :अल्मोडा मे नितिन कमयूनीकेशन की दुकान का हुआ शुभआरम्भ विध्यायक मनोज तिवारी ने किया उद्घघाटन

ख़बर शेयर करें -

नितिन कमयूनीकेशन के है मालिक नितिन ने बताया की उनके द्वारा ग्राहको के लिये कई सुविधा दी गई है।

0% डाउन पेमेंट में फ्रीज,टीवी,वाशिंग मशीन,मोबाइल सहित सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि उनके द्वारा मार्केट से कम दामों और आकर्षक उपहारो को दिया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा-खगमराकोट में डीएफओ के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से आज लगवाया गया पिंजरा

💠दस हजार से ऊपर की खरीद पर सात सौ से 24 हजार तक तक के उपहार दिए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि उनकी एक शॉप कारखाना बाजार में पहले से संचालित है जिसमें मोबाइल का शोरूम है और अब उनके द्वारा अपने नए प्रतिष्ठान को माल रोड नियर नगरपालिका के दो मंजिले में खोला गया है। जिसमें घरेलू संबंधी सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामान रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए बीसीसीआइ ने दी स्वीकृति

💠सभी वस्तुओं में 0% फाइनेंस की सुविधा है।