Almora News :आईएएस आलोक कुमार पाण्डेय होंगे अल्मोड़ा जिले के नए डीएम
2016 बैच के आईएएस आलोक कुमार पाण्डेय अल्मोड़ा जिले के नए डीएम होंगे। अब तक डीएम रहे आईएएस विनीत तोमर को केएमवीएन प्रबंधन निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस आलोक कुमार पाण्डेय 2016 बैच के आईएएस हैं।
इससे पहले उनके पास अपर सचिव सहकारिता, निबंधक सहकारिता, अपर सचिव पंचायत राज और निदेशक स्वजल की जिम्मेदारी थी। आईएएस पाण्डेय को युवा और तेज तर्रार अधिकारी माना जाता है। उनकी जिले में तैनाती से विकास कार्यों में और अधिक तेजी आने की उम्मीद है। वहीं, जिले की तमाम समस्याओं के अलावा कुछ ही माह बाद आने वाले नगर निकाय और त्रिस्तरीय चुनावों को सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी उनके समाने होगी। वहीं, अब तक डीएम रहे विनीत तोमर का कार्यकाल बेहतर बताया जाता है। उन्हें केएमवीएन प्रबंधन निदेशक की जिम्मेदारी मिली है। इससे वह जिले में पर्यटन सहित अन्य विकास कार्यों से जुड़े रहेंगे।