Almora News:नगर में घंटों बिजली गुल रहने से आमजन परेशान, दुकानदारों का कारोबार रहा प्रभावित
कल अल्मोड़ा में कई घंटो तक बिजली गुल रही, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। जिला मुख्यालय के कई मोहल्लों व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही।इससे 2800 की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं लघु कुटीर उद्योगों का संचालन करने वाले कारोबारियों के कारोबार पर भी असर पड़ा।
🔹इन जगह में रही बिजली गुल
33 केवी विद्युत उपसंस्थान लक्ष्मेश्वर के पपरसली फीडर से जुड़े जाखनदेवी, लक्ष्मेश्वर,पाण्डेखोला,धार की तूनी, शैल, घुरसौं व पपरसली क्षेत्र में सात घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। इससे इन क्षेत्रों में कुटीर उद्योगों का संचालन नहीं हो सका। बिजली नहीं होने से लोग मोबाइल चार्जिंग से भी वंचित रहे।
🔹लोगों को हो रही है परेशानी
बिजली कटौती के चलते इलेक्ट्रिक कारोबारियों के साथ ही फोटो स्टेट धारक परेशान रहे। उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। बिजली नहीं होने से राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में प्रशिक्षणार्थी बिजली पर आधारित प्रयोगात्मक कार्य करने से वंचित रहे।
🔹इस वजह से हो रही बिजली बाधित
इधर ऊर्जा निगम के अवर अभियंता हरिशंकर बिनवाल के अनुसार मंगलवार को 33 तथा 11 केवी बिजली लाइनों के ऊपर व निकट आ रहे पेड़ों की लापिंग की गई। इससे आपूर्ति बाधित रही। पेड़ों की कटाई-छंटाई का कार्य पूरा हो जाने के बाद अपराह्न में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। उन्होंने कहा कि ऊर्जा निगम की इस व्यवस्था से दीपावली पर्व के दौरान उपभोक्ताओं को निर्बाध तौर पर बिजली आपूर्ति हो सकेगी।