Almora News:विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओ को किया गया सम्मानित
यहां बाबा हैड़ाखान नेत्र चिकित्सालय की ओर से शिव पार्वती सदन में आयोजित नेत्र रोग जागरूकता कार्यक्रम व वार्षिक समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने पर महिलाओं को सम्मानित किया गया
🔹प्रोजेक्टर के माध्यम से आंख से संबंधित दी जानकारी
कहा कि धन के अभाव में कोई भी व्यक्ति नेत्रहीन नहीं रहना चाहिए, नेत्र चिकित्सालय का यही मुख्य उद्देश्य है। इस मौके पर नेत्र रोग व बचाव के उपाय की जानकारियां भी दी गई। नेत्र चिकित्सक डॉ. नीतू मेहरा ने बढ़ते आईफ्लू के प्रकोप और उससे बचाव के बारे में बताया। आरएस मेहरा व दीपक रावत ने प्रोजेक्टर के माध्यम से आंख से संबंधित जानकारी दी।
🔹हेम कांडपाल व पवन तिवारी ने किया संचालन
इस मौके पर समाज सेवा, जीवन में संघर्ष, दूसरों की मदद करने वाले समाज सेवियों, ग्राम प्रधानों आदि को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तहसीलदार विवेक राजौरी, ब्लाॅक प्रमुख किरन बिष्ट, बीडीओ दिलमणी जोशी, प्रधान संगठन अध्यक्ष पवन पांडे, भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण रौतेला, एलडी मठपाल,कमला फुलोरिया आदि ने विचार रखे। अध्यक्षता ब्लाॅक प्रमुख बिष्ट तथा संचालन हेम कांडपाल व पवन तिवारी ने किया। इससे पहले सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों ने प्रधानाचार्य श्रीकृष्ण जोशी के निर्देशन में वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
🔹इन्हें मिला सम्मान
वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षक गंगा दत्त जोशी, केदार अकादमी के दीपक सिंह नेगी, उर्बा दत्त बडगली, दिनेश मनराल, जीवंती बिष्ट, पार्वती कुमयां, मोहनी गोस्वामी, गीता कांडपाल, कमला रावत, ममता भटट, प्राची पांडे, जानकी अटवाल, दीपिका अटवाल,चंपा देवी, मदन कन्याल, किरन जोशी, सतीश अग्रवाल, नंदन सिंह कुमयां, गोकुल कांडपाल, गोपाल जोशी, लोकेश जोशी, मदन कुमयां, किशन कुमयां, ज्योति परी, मनीषा बिष्ट, सुनीता, सेवानिवृत्त शिक्षकरामबहादुर, सुनीता गोस्वामी, धनसिंह बिष्ट, कमला फुलोरिया, नारायण सिंह, हेमा देवी, भुवन त्रिपाठी, कुंवर सिंह, प्रताप किरौला व एलडी मठपाल आदि।