Almora News:प्रशासन की टीम ने सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए 15 खोखे और फड़ों को हटाया

ख़बर शेयर करें -

नगर में कल एनएच की टीम ने करबला, खत्याड़ी के बेस, पांडेखोला में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए 15 खोखे और फड़ों को हटाया गया। एनएच खंड के ईई महेंद्र कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए अन्य आरोपियों दो दिन की मोहलत दी गई।

🔹इस दौरान लोगों ने अतिक्रमण हटाने का किया विरोध 

एनएच की टीम ने बुधवार को ज्योलीकोट-अल्मोड़ा-पांडुवाखाल-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण हटाया। टीम ने करबला, पांडेखोला, खत्याड़ी में बेस अस्पताल के पास सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए 15 फड़ और खोखों को हटाया।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :उत्तराखंड में बारिश को लेकर एक बार फिर अलर्ट किया जारी,आने वाले दो दिनों तक इन जनपद को येलो अलर्ट में रखा गया

🔹जनता का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

इस कार्रवाई का कुछ लोगों ने विरोध भी किया। सूचना मिलने पर पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भी एनएच के अधिकारियों से वार्ता की। कहा कि जनता का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हर जनविरोधी कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया जाएगा। एनएच की टीम में एई एमएल वर्मा, जेई बालन सिंह जनी आदि शामिल थे।

🔹24 घंटे के भीतर दुकान खाली करने के लिए कहा 

व्यापार मंडल ने जताया विरोध, खत्याड़ी में आज बंद रहेंगी दुकान

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बुधवार 18 सितंबर 2024

अल्मोड़ा। अतिक्रमण हटाने का नगर व्यापार मंडल ने विरोध जताया। नगर व्यापार मंडल की बैठक में व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष सुशील साह ने कहा कि व्यापारियों से 24 घंटे के भीतर दुकान खाली करने के लिए कहा गया। इसके विरोध में बृहस्पतिवार को खत्याड़ी क्षेत्र में दुकान बंद कर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।

🔹यह लोग रहे मौजूद 

बैठक में उपसचिव अमन नज्जौन, पूर्व प्रधान हरीश कनवाल, देव कनवाल, प्रताप कनवाल, गिरीश लाल टम्टा, राहुल वोहरा, वीरेंद्र कनवाल, भूपेंद्र कनवाल, गजेंद्र कनवाल, कुंदन खोलिया आदि रहे।