Almora News:शराब के नशे में डायल 112 में झूठी सूचना देना पड़ा भारी, पुलिस ने गिरफ्तार कर की चालानी कार्यवाही

0
ख़बर शेयर करें -

कल सोमवार पांच फरवरी को थाना सल्ट में हेल्पलाईन नंबर डायल 112 पर कॉलर नरेन्द्र पुत्र रमेश चंद्र निवासी मौलेखाल, सल्ट ने सूचना दी कि एक व्यक्ति उसके साथ मारपीट कर रहा है।

सूचना पर सल्ट पुलिस के कर्मचारी तत्काल मौके पहुंचे तो कॉलर नरेन्द्र स्वयं ही शराब के नशे में कस्बा मौलेखाल में उत्पात मचाता हुआ पाया गया। जिस पर पुलिस द्वारा मौके पर उक्त व्यक्ति को पुलिस एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आवश्यक चालानी कार्यवाही करते हुए भविष्य में इस तरह का कृत्य न करने की सख्त हिदायत दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:आयकर विभाग, अल्मोड़ा द्वारा पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय, अल्मोड़ा में कराया गया आउटरीच प्रोग्राम

🔹अपील

  पुलिस द्वारा आम जनमानस की त्वरित सहायता हेतु हेल्पलाइन नम्बर- 112 जारी किया गया है, जिसमें आने वाली प्रत्येक कॉल पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाती है। सभी से अपील है कि हेल्प लाइन नम्बरों का गलत उपयोग न करें । फर्जी कॉल करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है । ऐसे लोगों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *