Almora News :चार अक्तूबर से शुरू होने जा रहे खेल महाकुंभ का राज्यपाल लेफ्टिनेट जनरल गुरमीत सिंह करेंगे शुभारंभ
चार अक्तूबर से शुरू होने जा रहे खेल महाकुंभ को लेकर सोमवार को जिला स्तरीय आयोजन समिति की बैठक हुई। बैठक में डीएम आलोक कुमार पांडेय ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बताया कि राज्यपाल लेफ्टिनेट जनरल गुरमीत सिंह खेल महाकुंभ का शुभारंभ करेंगे। सोमवार को डीएम आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक हुई। बैठक में समिति ने तय किया कि न्याय पंचायत स्तर के आयोजन के लिए शुभारंभ अवसर की प्रतियोगिताएं हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में होंगी। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं और तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि स्टेडियम को हानि ना पहुंचे। इस दौरान खेल महाकुंभ के शुभारंभ की तैयारियों का जायजा लेने डीएम अधिकारियों के साथ स्टेडियम पहुंचे। यहां सीडीओ दिवेश शाशनी, एसडीएम सदर जयवर्धन शर्मा, सीओ विमल प्रसाद, जिला विकास अधिकारी एसके पंत, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रशांत कुमार चौहान, जिला खेल अधिकारी महेशी आर्य आदि रहे।