Almora News:एसएसजे यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पर दुष्कर्म का आरोप, युवती ने दर्ज कराया मुकदमा

एसएसजे परिसर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस ने छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि दुष्कर्म के बाद आरोपी ने पीड़िता का गर्भपात भी करवाया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मेडिकल जांच के बाद छात्रा के बयान लिए जा रहे है।
🔹जाने मामला
पुलिस के मुताबिक दूसरे जिले में रहने वाली एक छात्रा ने तहरीर सौंपी है। उनका कहना है कि वह नगर में ही रहकर एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में पढ़ाई करती है। बीते वर्ष छात्र संघ अध्यक्ष रहे पंकज कार्की के साथ उसकी जान पहचान हुई। आरोप लगाया है कि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।
🔹मेडिकल में हुई पुष्टि
बीते दिनों पेट में दर्द की शिकायत पर उसने महिला अस्पताल में जांच कराई। इस बीच दोनों के बीच विवाद हो गया। शनिवार को छात्रा ने कोतवाली में आरोपी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष के खिलाफ तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने छात्रा का महिला अस्पताल में मेडिकल कराया।
🔹जाँच में जुटी पुलिस
मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि के बाद आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि छात्रा का मेडिकल कराया गया है। छात्रा के बयान लिए जा रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है।