Almora News:चिड़ियाघर में भोजन के लिए वन विभाग हुआ कर्जदार,उधार से करानी पड़ रही गुलदारों की दावत

ख़बर शेयर करें -

चिड़ियाघर में बंद नौ गुलदारों को रोज गोश्त की दावत कराने में वन विभाग कर्जदार हो गया है। पहले इनके इलाज में पसीने छूटे अब भोजन का इंतजाम करने के लिए भटकना पड़ रहा है। अलग-अलग जगह से रेस्क्यू कर लाए गए ये नौ गुलदार रोज 27 किलोग्राम से ज्यादा गोश्त उड़ा रहे हैं।

🔹भोजन की जिम्मेदारी वन विभाग के पास

बीते छह महीने से चिड़ियाघर में बिन बुलाए इन मेहमानों की दावत उधारी से हो रही है। अल्मोड़ा चिड़ियाघर में इस समय कुल 99 वन्यजीव रह रहे हैं। इनमें रेस्क्यू कर लाए गए नौ गुलदार भी शामिल हैं। इनके भोजन की जिम्मेदारी वन विभाग के पास है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:पुलिस दूरसंचार पद के लिए 68 प्रतिशत अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

🔹मांसाहारी गुलदारों के लिए भोजन जुटाना मुश्किल 

वन विभाग के अफसरों के मुताबिक चिड़ियाघर में रह रहे वन्यजीवों के भोजन के इंतजाम में हर महीने करीब दो लाख रुपये तक खर्च होते हैं। छोटे और शाकाहारी वन्यजीवों के लिए भोजन का इंतजाम करना कठिन नहीं होता, लेकिन मांसाहारी गुलदारों के लिए भोजन जुटाना मुश्किल हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे डॉक्टरों की सेवाओं को किया जाएगा समाप्त: धन सिंह रावत

🔹दुकानदार भी कर्ज के लिए करहे है मना 

छह महीने से इन वन्यजीवों के भोजन का बजट भी जारी नहीं हुआ। इससे दुकान बदल-बदलकर उधारी करनी पड़ रही है। अब दुकानदार भी कर्ज के लिए तकादा करने लगे हैं।