Almora News :बगैर कॉल के ही दौड़ा दी 108 एंबुलेंस, खाई में गिरी

ख़बर शेयर करें -

स्याल्दे (अल्मोड़ा)। जिले में आपातकालीन सेवा 108 में तैनात कर्मी की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। स्याल्दे ब्लाक के सराईखेत में तैनात 108 एंबुलेंस को चालक ने बगैर कॉल के अपने निजी उपयोग के लिए दौड़ा दिया।

💠15 किमी दूर एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 

कंट्रोल रूम को एंबुलेंस के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी देने के बाद वहां से इस बात को मानने से इनकार कर दिया गया। यदि इस समय किसी मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए आपतकालीन सेवा की जरूरत पड़ती को इसकी व्यवस्था कैसे होती, यह सवाल है। मामले का खुलासा होने पर अब आपातकालीन सेवा के अधिकारी चालक के खिलाफ केस दर्ज करने की बात कर रहे हैं।

💠40 मीटर गहरी खाई में जा गिरी

सराईखेत क्षेत्र के मरीजों को राहत देने के लिए पीएचसी में 108 एंबुलेंस की तैनाती की गई है। बीते शुक्रवार देर रात यह एंबुलेंस अपनी वास्तविक लोकेशन से 15 किमी दूर बल्मरा-सराईखेत सड़क पर तपड़ुवा बैंड के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर 40 मीटर गहरी खाई में गिर गई। आसपास के लोगों ने आपताकालीन सेवा के कंट्रोल रूम में एंबुलेंस के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी दी तो वहां से इस एंबुलेंस के सराईखेत की होने से इनकार कर दिया गया और इसके पीएचसी में तैनात होने की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :उत्तराखंड को 30 जून तक मिलेगी अतिरिक्त 480 मेगावाट बिजली

कंट्रोल रूम में सूचना देने वाले चिड़खड़ा गांव के जगत सिंह मनराल ने बताया कि जब उन्होंने एंबुलेंस का नंबर कंट्रोल रूम को बताया तो जानकारी ली गई और इसे मनमाने तरीके से दौड़ाने का खुलासा हुआ। चालक एंबुलेंस को क्यों और कहां ले जा रहा था, इसकी स्पष्ट जानकारी आपातकालीन सेवा के कर्मियों को नहीं है। यदि इस समय किसी रोगी को एंबुलेंस की जरूरत होती तो इसकी व्यवस्था कैसे होगी, कर्मी इसका स्पष्ट जवाब देने से भी बचते रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बुधवार 2 अक्टूबर 2024

💠इलाज के बाद चालक गायब

स्याल्दे। एंबुलेंस दुर्घटना में चालक को भी चोट आई। आसपास के लोगों ने देघाट से 108 एंबुलेंस मंगाकर उसे इलाज के लिए चौखुटिया सीचसी पहुंचाया। इलाज कराने के बाद चालक गायब हो गया। दूसरे दिन आपताकालीन सेवा के जिला स्तरीय अधिकारी चालक से पूछताछ करने अस्पताल पहुंचे लेकिन वह वहां नहीं मिला।

निश्चित तौर पर चालक ने बगैर कॉल के एंबुलेंस दौड़ाई जो गंभीर है। उससे पूछताछ करने के लिए सीएचसी चौखुटिया पहुंचे लेकिन वह वहां नहीं मिला। उसके खिलाफ कार्रवाई कर केस भी दर्ज कराया जाएगा।

मनोज सामंत, जिला प्रभारी, आपातकालीन सेवा 108, अल्मोड़ा।