Almora News:अल्मोड़ा नगर में तेंदुए की दहशत, वन विभाग शीघ्र कार्रवाई करे – तारा चंद्र जोशी

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा नगर के लाला बाज़ार, नंदा देवी, उप्रेती खोला, बिष्टाकूड़ा, गोपालधारा, चीनाखान, धारानौला एवं आसपास के क्षेत्रों में तेंदुए की बढ़ती गतिविधियों से नगरवासी लगातार दहशत में हैं। विशेषकर शाम होते ही लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं, जिससे सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

महानगर कांग्रेस कमेटी अल्मोड़ा के अध्यक्ष श्री तारा चंद्र जोशी ने कहा कि तेंदुए की आमद से बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा पर गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। नगर क्षेत्र में वन्यजीव की इस प्रकार की सक्रियता अत्यंत चिंताजनक है और वन विभाग को तत्काल प्रभाव से ठोस कदम उठाने होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:महिला कोतवाली नगर के स्कूलों व मार्ट में चलाया जागरुकता अभियान छात्राओं व महिलाओं को 247 सुरक्षा का दिया भरोसा

उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा सांस्कृतिक नगरी है और नवरात्रि पर्व नजदीक होने के कारण नगर में जगह-जगह रामलीला की तालीम, माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का निर्माण तथा रावण परिवार के पुतलों का निर्माण कार्य चल रहा है। इन गतिविधियों के कारण स्थानीय कलाकार एवं युवा रात्रि देर तक अपने घर लौटते हैं, जिससे उनकी सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।

श्री जोशी ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर लगातार इन क्षेत्रों से तेंदुए को देखे जाने की वीडियो वायरल हो रही हैं, लेकिन वन विभाग अभी भी नींद से जागता नजर नहीं आ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:नगर के चीन खान मोहल्ले में घर में घुसा सांप,सांप घुसने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों मैं मचा हड़कंप

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि वन विभाग को स्थानीय नागरिकों एवं क्षेत्र के पार्षदों से तत्काल संपर्क करना चाहिए, पिंजड़े लगाने का कार्य तुरंत शुरू करना चाहिए तथा नगर में नियमित गश्त सुनिश्चित करनी चाहिए।

श्री जोशी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई नहीं की तो समस्त कांग्रेसजन क्षेत्र की जनता को साथ लेकर आंदोलन करने को विवश होंगे।

— तारा चंद्र जोशी
अध्यक्ष, महानगर कांग्रेस कमेटी
अल्मोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *