Almora News :बीते दो दिनों से धौलादेवी के 12 से अधिक गांवों में बिजली गुल,पांच हजार की आबादी को करना पड़ रहा है दिक्कत का सामना

ख़बर शेयर करें -

जिले में हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। इसका असर बिजली व्यवस्था पर भी पड़ा है। बारिश और अंधड़ से लाइन टूटने से धौलादेवी के 12 से अधिक गांवों में बीते दो दिनों से बिजली गुल है, इससे पांच हजार की आबादी को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

मोमबत्ती के सहारे घरों को रोशन करना ग्रामीणों की मजबूरी बन गया है।

💠विकास खंड धौलादेवी के पनुवानौला-जागेश्वर फीडर से जुड़े दयोलिबगड, खार, कुनगड़ा, बिबड़ी, नैनी, मल्ली नाला, बमोरी, कोल, पनाई, सेराघाट, सिंगल आदि गांवों में बिजली आपूर्ति ठप है। घरों में इलेक्ट्रानिक उपकरण शोपीस बने हैं। हालात यह हैं कि मोबाइल तक चार्ज नहीं होने से लोग अपनों से बात भी नहीं कर पा रहे हैं। लंबे समय से बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों में यूपीसीएल के खिलाफ खासा आक्रोश है। हालांकि यूपीसीएल लाइन ठीक करने में जुटा है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:कपीना निवासी पंकज का हुआ पीसीएस में चयन,पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक ने मिठाईयां बांट परिजनों को दी शुभकामनाएं

💠मोमबत्ती के सहारे पढ़ने के लिए मजबूर विद्यार्थी

💠अल्मोड़ा। प्रभावित गांवों में बिजली आपूर्ति ठप रहने से सबसे अधिक दिक्कत विद्यार्थियों को झेलनी पड़ रही है। इन गांवों के 400 से अधिक विद्यार्थी मोमबत्ती की लौ के सहारे पढ़ते हुए जल्द बिजली आपूर्ति बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :सितारगंज में मासूम बच्ची से उसके ही स्कूल के तीन बच्चों ने किया सामूहिक दुष्कर्म,तीनों आरोपी नाबालिग

💠बदलने के लिए नहीं है ट्रांसफार्मर

💠अल्मोड़ा। आपदाकाल में भी यूपीसीएल ट्रांसफार्मर की कमी से जूझ रहा है। लंबे समय बाद भी यूपीसीएल को ट्रांसफार्मर नहीं मिल सके हैं। धौलादेवी के पनेर में ट्रांसफार्मर फुंकने से बिजली गुल है। लेकिन इसके स्थान पर नया ट्रांसफार्म नहीं लग सका है। संवाद

💠बारिश और अंधड़ से जगह-जगह पेड़ गिरने से लाइन टूट गई थीं, जिन्हें ठीक किया जा रहा है। अधिकांश स्थानों पर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। जल्द सभी जगह आपूर्ति सुचारू होगी। – कन्हैया जी मिश्रा, ईई, यूपीसीएल, अल्मोड़ा.