Almora News :फायर स्टेशन अल्मोड़ा ने बीरशिबा स्कूल में किया अग्निशमन उपकरणों का निरीक्षण व डेमोंस्ट्रेशन

आज दिनांक -30.05.2024 को श्री देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में अल्मोड़ा फायर स्टेशन टीम द्वारा अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा श्री महेश चंद्र के नेतृत्व में बीरशिबा सीनियर सेकेंडरी स्कूल अल्मोड़ा में उपलब्ध अग्निशमन उपकरणों का निरीक्षण व डेमोंस्ट्रेशन किया गया तथा कृत्रिम आग लगाकर नियुक्त कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण दिया ।
💠फायर स्टेशन टीम-
लिडिंग फायरमैन – किशन सिंह
महिला फायर कर्मी – आकांक्षा, कल्पना,चांदनी, सरोज