Almora News :अल्मोड़ा पुलिस की फायर सर्विस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चितई के पास जंगल में लगी आग को बुझाया
दिनांक 29.05.2024 की रात्रि में फायर स्टेशन अल्मोड़ा को सूचना प्राप्त हुई कि चितई के पास जंगल में आग लगी है।
सूचना पर अग्निशमन अधिकारी श्री महेश चंद्र के निर्देशन में फायर सर्विस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, जंगल की आग मुख्य मार्ग के पास पहुंचने वाली थी, जिसे फायर सर्विस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर 2 होज पाइप की सहायता से आग को बुझाया गया।
💠अल्मोड़ा फायर सर्विस टीम:-
लीडिंग फायरमैन, किशन सिंह
फायर सर्विस चालक, विपिन बडोला
महिला फायरमैन- कल्पना, प्रियंका राणा