Almora News :अग्निशमन रानीखेत की टीम ने आर्मी पब्लिक स्कूल में चल रहे NCC शिविर में आये बच्चों को अग्निशमन उपकरणों की हैन्डलिंग सिखायी, दी अन्य जानकारियां
श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में मुख्य अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा श्री नरेन्द्र कुवंर के पर्यवेक्षण में फायर ब्रिगेड रानीखेत टीम द्वारा दिनांक 28/06/2024 को आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत परिसर के ग्राउंड में चल रहे NCC प्रशिक्षण शिविर में स्कूली बच्चों को आपदा 1- प्राकृतिक आपदा जैसे भू स्खलन,भूकंप, बादल फटना, ज्वालामुखी विस्फोट, एवलांच यानि बर्फीले तूफान, बाढ़, बिजली गिरना, सुनामी आना इत्यादि,2- मानव जनित आपदा जैसे आग, जंगल की आग,इत्यादि 3-तकनीकी आपदा जैसे गैस रिसाव, तेल रिसाव,गाड़ी इत्यादि के अचानक ब्रेक फेल होना इत्यादि।
आपदा प्रबंधन, आपदा से निपटने के बारे में,आपदा से होने वाले नुकसान एवम आपदा के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया , जिसे सभी कैडेट्स ने बहुत रुचि लेकर जाना एवम आपदा के समय कैसे एक दूसरे की सहायता करें प्रैक्टिकली स्वयं डेमो करके देखा।
तत्पश्चात अग्नि दुर्घटना उससे होने वाली हानि एवम बरती जाने वाली सावधानियों अग्निशमन यंत्र यानि फायर एक्सटिंग्युशर की चालन विधि सिखलाई गई।
एलपीजी गैस सिलेंडर में लग सकने वाली आग से बचाव के तरीके व धैर्य पूर्वक कार्य करने की सिखलाई प्रैक्टिकली देकर बच्चों से भी करवाई गई।
वुडन कटर की सहायता से कैसे मार्ग को अवरूद्ध करने वाले पेड़ों को हटाया जाता है इसका डेमो भी कैडेट्स को दिया गया जिसको उपस्थित सभी ऑफिसर्स एवम कैडेट्स ने रुचि लेकर सुना व प्रशंसा की गयी।
टीम में एलएफएम श्री नरेश जोशी, चालक श्री ईश्वर सिंह बोरा, एफएम श्री भास्कर चंद्र, एफएम श्री अनुज शर्मा सम्मिलित रहे।
डेमो के बाद NCC ऑफिसर्स द्वारा फायर बिग्रेड टीम को कमांडिंग ऑफिसर एंड स्टॉफ द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तथा फायर ब्रिगेड टीम की प्रशंसा की गई।