Almora News:मरीज को देदी एक्सपायरी दवा,जिला अस्पताल प्रशासन ने फार्मासिस्ट को औषधि वितरण केंद्र से हटाया
यहां जिला अस्पताल में एक फार्मासिस्टने मरीज को एक्सपायरी दवा थमा दी।इस मामले में अस्पताल प्रबंधन ने फार्मासिस्ट के खिलाफ कार्रवाई की है। फार्मासिस्ट को औषधि वितरण से हटाकर अन्यत्र तैनात कर दिया है।इधर अस्पताल प्रशासन औषधि वितरण केंद्र में मियाद पूरी कर चुकीं दवा चेक करने में लगा है।
🔹जाने मामला
जिला अस्पताल में बीते मंगलवार को एक मरीज को मियाद पूरी कर चुकी दवा नेजल स्प्रे थमा दी गई थी। मामले का खुलासा होने पर स्वास्थ्य विभाग में अफरा-तफरी मच गई और सीएमओ ने अस्पताल प्रबंधन को शीघ्र स्टॉक चेक कर मियाद पूरी कर चुकी दवा के निस्तारण के निर्देश दिए थे।
🔹सभी कर्मियों को सावधानी से कार्य करने के निर्देश दिए
अस्पताल प्रबंधन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित फार्मासिस्ट को औषधि वितरण केंद्र से हटाकर अन्यत्र तैनात कर दिया है। पीएमएस डॉ. एचसी गड़कोटी ने बताया कि संबंधित फार्मासिस्ट से दवा वितरण काम वापस लेकर अस्पताल में दूसरी जगह तैनात किया गया है। सभी कर्मियों को सावधानी से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
🔹मासूम के स्वास्थ्य में सुधार
मेडिकल कॉलेज में मियाद पूरी कर चुकी वैक्सीन लगाने के बाद भर्ती मासूम के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। सीएमओ डॉ. आरसी पंत ने बताया कि छाती में संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है और उसके शुगर लेवल में भी सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए गठित कमेटी ने जांच शुरू कर दी है। अगले दो दिन में कमेटी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।