Almora News:सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में परीक्षा मूल्यांकन केंद्र हुआ शुरू

0
ख़बर शेयर करें -

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा में  केंद्रीय मूल्यांकन केन्द्र का संचालन हुआ। जंतु विज्ञान विभाग के सभागार में आज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट , परिसर निदेशक प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट, परीक्षा नियंत्रक डॉ मुकेश सामंत,केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र के प्रभारी डॉ संदीप कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर केंद्र का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के  कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने मूल्यांकन कार्य के व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने जंतु विज्ञान, परिसर निदेशक प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट ने भौतिकी विज्ञान, डॉ आर सी मौर्या ने जंतु विज्ञान विषय की कॉपियां जांची। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:थाना दन्या ने "जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार" अभियान के तहत में सुनी जनसमस्याएं लोगों को साइबर अपराधों के साथ अन्य लाभप्रद विषय की जानकारियां देकर किया जागरूक

मूल्यांकन के लिए कई सावधानियां बरती जाएंगी, परीक्षकों को निर्देश दिए जाएंगे, परीक्षकों का ऑनलाइन पंजीकरण होगा और शासन को प्रतिदिन की रिपोर्ट भेजी जाएगी, परीक्षकों से संबंधित आंकड़ों को संकलित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:भाकृअनुप–विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा द्वारा अनुसूचित जाति के कृषकों हेतु पाँच दिवसीय व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

 मूल्याकन केंद्र में केंद्र के सहायक मूल्यांकन प्रभारी  डॉ नंदन सिंह बिष्ट, डॉ आर सी मौर्या, डॉ देवेन्द्र धामी,डॉ नवीन भट्ट, डॉ मनमोहन कनवाल,डॉ ललित चंद्र जोशी,हरेंद्र बगडवाल, सौरभ सनवाल, अनूप बिष्ट , विजय पंत सहित केंद्र के प्रभारी एवं सहायक कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *