Almora News :टैक्स जमा नहीं करने के बाद भी जिले की सड़कों पर दौड़ रहे हैं वाहन,परिवहन विभाग ने वाहन स्वामियों के खिलाफ शुरू की सख्ती
अल्मोड़ा। टैक्स जमा नहीं करने के बाद भी कई वाहन जिले की सड़कों पर फर्राटा मार रहे हैं, लेकिन अब परिवहन विभाग ने ऐसे वाहन स्वामियों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है। पहली कार्रवाई में टैक्स जमा नहीं करने वाले 783 डिफाल्टर घोषित किए हैं।
साथ ही 1800 वाहन स्वामियों को टैक्स जमा करने के लिए नोटिस जारी किया गया है, जबकि लंबे समय टैक्स जमा नहीं करने वाले 61 वाहन स्वामियों को वसूली का पत्र भेजा गया है.