Almora News:आजादी के 76 साल बाद भी अल्मोड़ा के इन गांवो तक नहीं पहुंची सड़क

ख़बर शेयर करें -

प्रदेश की सुदूरवर्ती क्षेत्रों को सड़क से जोड़ने का दावा करने वाली सरकार की हकीकत से रूबरू होना हो तो अल्मोड़ा जिले में लमगड़ा ब्लॉक के इन तीन गावों में चले आइए। यह गांव आजादी के 76 साल बाद भी सड़क से वंचित है।अल्मोड़ा जिले के विकासखंड लमगड़ा के तीन गांव के ग्रामीण आज भी सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी सुविधाओं से मरहूम है।

🔹600 से अधिक आबादी सड़क से वंचित

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अग्निशमन केंद्र अल्मोड़ा की कार्यवाही फायर सर्विस अल्मोड़ा ने अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत किया फायर रिस्क निरीक्षण

आपको बता दें कि ग्रामीण कई बार मांग सड़क और अन्य मूलभूत सुविधाओं की कर चुके हैं, लेकिन ऐसे में विधायक और सांसद ने क्षेत्र का जायजा लेना भी जरूरी नहीं समझा। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक लमगड़ा के नैनी, जीपलटा और कोकिला गांव में 600 से अधिक आबादी सड़क से वंचित है। ग्रामीण कई किलोमीटर की दूरी तय कर मुख्य मार्ग जल्ला और मधुरा तक पहुंचते हैं।

🔹कोई ग्रामीणों की समस्या सुनने को तैयार नहीं 

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani News:गोल्ज्यू संदेश यात्रा का आज हल्द्वानी में किया गया भव्य स्वागत,सैकड़ों भक्तों ने गोल्ज्यू महाराज का लिया आशीर्वाद

वहीं मरीजों को भी डोली कुर्सी या चारपाई के सहारे आठ किलोमीटर पैदल चलकर सड़क तक लाया जाता है। इतना ही नहीं बल्कि शिक्षा ग्रहण करने के लिए भी बच्चों को 10 किलोमीटर पैदल चलकर लमगड़ा पहुंचना पड़ता है और ऐसे में ग्रामीणों की ओर से स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र की मांग की जा रही है। लेकिन कोई भी इन ग्रामीणों की समस्या सुनने को तैयार नहीं है।