Nainital News:अब आएगा चिप वाला ई-पासपोर्ट,दिसंबर तक होगा जारी

ख़बर शेयर करें -

पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वालों को दिसंबर से नए चिप वाले ई-पासपोर्ट मिलेंगे। इससे नए पासपोर्ट से विदेश यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों को एयरपोर्ट पर वैरीफिकेशन के लिए लंबी लाइनों में लगने के झंझट से मुक्ति मिलेगी।

🔹फर्जी पासपोर्ट बनाने पर लगेगी रोक 

नैनीताल स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र से भी यह सुविधा शुरू हो गई है।

नैनीताल के सहायक पासपोर्ट अधीक्षक विपुल यादव के अनुसार अब सामान्य पासपोर्ट की जगह ई-पासपोर्ट जारी किया जाएगा। इससे भारतीय नागरिकों को काफी फायदा होगा। यह सामान्य पासपोर्ट की तरह ही काम करेगा, लेकिन इसमें एक छोटी इलेक्ट्रॉनिक चिप मौजूद रहेगी।जिसमें पासपोर्ट धारक की सभी जानकारियां अपडेट रहेंगी, जिससे पासपोर्ट धारक के डीटेल्ड वैरीफिकेशन में मदद मिलेगी।साथ ही फर्जी पासपोर्ट बनाने के मामलों में भी इस नए चिप वाले पासपोर्ट से रोक लगेगी। उन्होंने बताया कि दिसंबर में पहला ई-पासपोर्ट जारी किया जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :अपर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार होंगे उत्तराखंड पुलिस के नए डीजीपी

🔹मौजूदा पासपोर्ट अपग्रेड करने की जरूरत नहीं

सहायक पासपोर्ट अधीक्षक विपुल यादव के अनुसार मौजूदा पासपोर्ट धारकों को ई-पासपोर्ट में अपग्रेड करना अनिवार्य नहीं होगा।अगर कोई धारक चाहे तो वह ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकता है। या फिर मौजूदा पासपोर्ट एक्सपायर होने के बाद जब नए पासपोर्ट के लिए अप्लाई करेगा तो उसे ई-पासपोर्ट ही जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :भारत और नेपाल की सेनाओं के बीच सूर्य किरण युद्धाभ्यास की शुरुआत,600 से अधिक जवान इस युद्धाभ्यास में ले रहे हैं हिस्सा

🔹हर महीने 300 से अधिक आवेदन

नैनीताल जिले में हर महीने पासपोर्ट के लिए 300 से अधिक लोग आवेदन कर रहे हैं। सबसे अधिक लोग खाड़ी देशों के साथ ही यूरोप में नौकरी के लिए पासपोर्ट बनवा रहे हैं। इसके अलावा पासपोर्ट बनाने का दूसरा सबसे महत्वपूर्ण कारण विदेशों में पढ़ाई करने जाना है। यूरोप के साथ ही चीन, अमेरिका आदि देशों में लोग पढ़ाई के लिए अधिक जा रहे हैं।