Almora News :हाईस्कूल-इंटर बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू,जिले में पहले दिन जॉची गई 275 उत्तर पुस्तिका

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा।जिले में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के हाईस्कूल-इंटर बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो गया है। तीन मूल्यांकन केंद्रों में पहले दिन हाईस्कूल और इंटर की 275 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया।

बुधवार से जीजीआईसी अल्मोड़ा में मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ। पहले दिन 11 उप प्रधान परीक्षकों ने नमूनार्थ 110 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया। केंद्र में हाईस्कूल और इंटर की 53718 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है। इसके लिए हाईस्कूल में 73 परीक्षक, चार उप प्रधान परीक्षक, इंटर में 47 परीक्षक, सात उप प्रधान परीक्षकों की तैनाती बोर्ड कार्यालय की ओर से की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभाग विषयों में रिक्त पदों एक हजार नये अतिथि शिक्षकों की होगी नियुक्ति

मूल्यांकन के पहले दिन पहले सत्र में परीक्षकों और उप प्रधान परीक्षकों को बोर्ड कार्यालय से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर मूल्यांकन के नियंत्रक और सीईओ अंबा दत्त बलोदी ने परीक्षकों को सावधानी से मूल्यांकन करने के निर्देश दिए। उप नियंत्रक उमेश पांडे ने बताया कि केंद्र में हाईस्कूल की पांच, इंटर की 11 विषयों के उत्तर पुस्तिकाओं का 10 अप्रैल तक मूल्यांकन होगा।

इधर, मिशन इंटर कॉलेज रानीखेत में पहले दिन हाईस्कूल की 40 और इंटर की 50 कुल 90 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। उप नियंत्रक सुनील मसीह ने बताया कि हाईस्कूल की 20 हजार और इंटर में 14991 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना है। इधर जीआईसी चौखुटिया में पहले दिन हाईस्कूल की 75 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। इस केंद्र में केवल हाईस्कूल की ही उत्तर पुस्तिकाएं जांची जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :प्रत्येक व्यक्ति को मिले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ:धन सिंह रावत

💠पहले दिन 37 परीक्षक रहे अनुपस्थित

Iअल्मोड़ा। मूल्यांकन के पहले दिन जिले में 37 परीक्षकों ने योगदान नहीं दिया। जीजीआईसी अल्मोड़ा में नियुक्त 120 परीक्षकों में से 26 परीक्षकों ने अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल स्तर पर 16 परीक्षक और इंटर स्तर पर 10 परीक्षकों ने योगदान नहीं दिया। वहीं चौखुटिया में 11 परीक्षक गैरहाजिर रहे। इन परीक्षकों के बृहस्पतिवार से केंद्रों में योगदान देने की उम्मीद है। I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *