Almora News:अल्मोड़ा में बगैर शिक्षकों के संचालित हो रहे 30 प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा स्वयंसेवक शिक्षकों की कमी करेंगे दूर

जिले में 1220 प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापकों का टोटाअल्मोड़ा। अल्मोड़ा में बगैर शिक्षकों के संचालित हो रहे 30 प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा स्वयंसेवक शिक्षकों की कमी दूर करेंगे।
🌸नौनिहालों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए यह नई व्यवस्था लागू की गई है।
जिले में 1220 प्राथमिक विद्यालय शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं। इनमें से 30 विद्यालय बगैर शिक्षकों के संचालित हो रहे थे। इसका सीधा असर छात्र- छात्राओं की पढ़ाई पर पड़ रहा था। इन विद्यालयों में शिक्षा स्वयंसेवकों की तैनाती कर दी गई है।
🌸250 विद्यालय हैं एक शिक्षक के सहारे
जिले में 250 से अधिक विद्यालय में महज शिक्षक की तैनात है। एक शिक्षक पर पांच कक्षाओं को पढ़ाने का भार है। ऐसे में शिक्षक के अवकाश में जाने पर कक्षाओं का संचालन करना चुनौती बना हुआ है। ऐसे में उम्मीद है कि इस नई व्यवस्था से शिक्षा व्यवस्था मजबूत होगी।
डीएम आलोक कुमार पांडेय की पहल पर यह नई व्यवस्था लागू की गई है। नई व्यवस्था लागू होने से इसका सीधा लाभ छात्र- छात्राओं को मिलेगा।-अत्रेश सयाना, प्रभारी सीईओ, अल्मोड़ा।