Almora News :डॉ अमित सुकोटी को इंडिया बेस्ट डॉक्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया इसको लेकर अल्मोड़ा सामाजिक कार्यकर्ताओ ने पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाइयां दी

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोडा ।और उत्तराखण्ड के लिये एक बार फिर बड़े गर्व की करने का अवसर है  कल दिनांक-01.07.2024 को डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में जिले के जिला चिकित्सालय अल्मोडा में तैनात जनरल एवं लैपरोस्कोपिक सर्जन डॉ० अमित सुकोटी को उनके उत्कृष्ठ शैल्य स्वास्थ्य सेवाये देने पर इंडियास बेस्ट डॉक्टर अवार्ड  2024 में द ऐक्सलेन इन द फील्ड आफ जर्नल सुरागरी अवार्ड   से सम्मानित किया गया। जो कि हेपीगिडीग नेटवर्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और आई कैन फाउंडेशन इंडिया  के सौजन्य से जयपुर राजस्थान में करवाया गया था। 

यह अवार्ड इंडिया  के मात्र 100 बेस्ट डॉक्टरों को ही दिया जाता है। जिसमें की पहली बार अल्मोड़ा जिले के जिला चिकित्सालय अल्मोडा में तैनात डॉ० अमित सुकोटी भी सुमार है। जिसके लिए  उन्हें  बधाइयां एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की है। उत्तराखण्ड से एकमात्र डॉ अमित सुकोटी है। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:कुमाऊं की स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ी उपलब्धि: एसएसजे मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में ईईजी मशीन स्थापित

बधाई देने को लेकर अल्मोड़ा के सामाजिक कार्यकर्ताओ और सामाजिक संगठनो में सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे , नवीन चन्द्र आर्या ,आनंद सिंह बिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता ,एस आर बेग  ने डाक्टर अमित सुकोटी को  पुष्प गुच्छ भेंट करके उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस सम्मान  समारोह पीएमस हरीश चंद्र गढ़कोटी के नेतृत्व में हुआ। और  पीएमस गढ़कोटी ने खुशी व्यक्त करते हुए डॉ सुकोटी को  बधाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:जल्द करें आवेदन! उत्तराखंड की बेटियों के लिए ₹62,000 पाने का सुनहरा अवसर, 20 दिसंबर है लास्ट डेट

और इस अवसर पर सामाजिक संगठनों ने कहा कि भविष्य में भी समाज में अच्छे कार्य करने वाले डॉक्टरो को इसी प्रकार से सम्मानित किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *