Almora News: जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने दिए आदेश,शिकायतकर्ता के लगातार अनुपस्थित रहने के कारण अदम पैरवी में निरस्त एवं किया निस्तारित

0
ख़बर शेयर करें -

आज पेश। शिकायतकर्ता अनुपस्थित। विपक्षी सं०- 1, 3 व 4 की ओर से विद्वान अधिवक्ता श्री पंकज लटवाल व विपक्षी सं0-5 की ओर से प्रतिनिधि उपस्थित। शिकायतकर्ता के लगातार अनुपस्थित रहने और मा० राज्य उपभोक्ता आयोग, देहरादून के आदेश का अनुपालन न करने के कारण शिकायतकर्ता को कार्यालय द्वारा दिनोंक- 27-5-2025 को रजिस्टर्ड नोटिस जारी कर आज्ञप्त किया गया था कि वह आयोग के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर पैरवी करना सुनिश्चित करें अन्यथा शिकायत में एकपक्षीय कार्यवाही कर शिकायत निरस्त की जायेगी।

🌸ट्रेकिंग रिपोर्ट 44क के अनुसार शिकायतकर्ता को उक्त रजिस्टर्ड नोटिस । 

दिनांक-28-5-25 को प्राप्त हो चुका है। नोटिस प्राप्ति के उपरान्त भी शिकायतकर्ता को पैरवी हेतु पर्याप्त अवसर प्रदान किया जा चुका है, परन्तु आज न तो शिकायतकर्ता और न ही उनके विद्वान अधिवक्ता आयोग के समक्ष उपस्थित है। शिकायतकर्ता के विद्वान अधिवक्ता अन्य शिकायतों में आज आयोग के समक्ष उपस्थित हुए, परन्तु इस शिकायत के सम्बन्ध में उनका कथन है कि उन्हें शिकायतकर्ता से पैरवी करने हेतु कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुए है, इसलिए वह इस शिकायत में उपस्थित नहीं होगें। ऐसा प्रतीत होता है कि शिकायतकर्ता की अपनी शिकायत के संबंध में अब कोई रूचि शेष नहीं बची है। अतः हमारी समझ में प्रस्तुत शिकायत को शिकायतकर्ता के लगातार अनुपस्थित रहने व मा० राज्य उपभोक्ता आयोग देहरादून के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित न करने के कारण अदम पैरवी में निरस्त किया जाना ही न्यायोचित होगा। शिकायतकर्ता प्रस्तुत परिवाद का वाद कारण उपलब्ध होने की स्थिति में वांछित अनुतोषों की प्राप्ति हेतु विपक्षी प्रतिष्ठान के विरूद्ध भविष्य में पुनः परिवाद प्रस्तुत कर सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  National News:चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने लॉन्च किया भारत का पहला 'AI फेस्ट-2026'; ₹1 करोड़ के प्राइज पूल और $6 मिलियन की फंडिंग के साथ युवाओं को मिलेगा बड़ा मंच

शिकायतपत्र उपरोक्तानुसार शिकायतकर्ता के लगातार अनुपस्थित रहने के कारण अदम पैरवी में निरस्त एवं निस्तारित किया जाता है।

🌸पत्रावली दाखिले दफ्तर हो।

बिद्या (बिद्या विष्ट) (सुरेश चन्द्र काण्डपाल) सदस्य

यह भी पढ़ें 👉  Pithoragarh News:जिलाधिकारी की अभिनव पहल : बेटियों के नाम से होगी घरों की पहचान, पिथौरागढ़ में शुरू होगा “मेरी चेली म्यार घरै पछयांण” अभियान

21/07/2025 (रमेश कुमार जायसवाल) अध्यक्ष । जिला उपभोक्ता आयोग

अल्मोड़ा।

सदस्य जिला उपभोक्ता आयोग, जिला उपभोक्ता आयोग, अल्मोड़ा अल्मोडा

कार्यालय

श्रमाणित सत्य प्रतिलिपि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *