Almora News:राज्य स्तरीय ताइक्वाडों प्रतियोगिता में नगर के नन्हें मुन्हे खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

ख़बर शेयर करें -

राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता रुद्रपुर सिटी क्लब की ओर से आयोजित की गई थी, जिसमें जिले की तरफ से अल्मोड़ा, रानीखेत, चौखुटिया, द्वाराहाट के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

🔹इन प्रतिभागियो ने लिया हिस्सा 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:भगवान गणेश महाराज की मूर्ति विसर्जन पर निकाली शोभायात्रा,गणपति बप्पा मोरया के जयकारे से गूंजा नगर

प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए रिया कैड़ा, महिमा कैड़ा, दिव्या कैड़ा, आराध्या तिवारी, स्नेहा उपाध्याय, श्रेया मठपाल, दिवाकर पुजारी, कनिष्का मठपाल काव्या ने स्वर्ण, सृष्टि संगेला, अंकित मेर, अरविंद, आकृति साह ने रजत और खुशी किरौला, पार्धिबन, अंश, ऋषभ, रुद्रांश, कुनाल, कनिष्क, पारस रौतेला, मोहित ने कास्य पदक पर कब्जा जमाया। खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर कोच गिरधर, हिमांशु उपाध्याय, नरेश, विक्रम भंडारी समेत तमाम लोगों ने बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है।