Almora News:डॉक्टर को बाहर की दवा लिखना पड़ा महंगा,अस्पताल के ईएनटी सर्जन की सेवा करी समाप्त

ख़बर शेयर करें -

कोई भी डॉक्टर मरीज़ को बाहर की दवा या जांच न लिखे अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ़ एफआईआर दर्ज करा वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। ऐसा ही मामला जिला अस्पताल से सामने आया है। यहां संविदा पर तैनात ईएनटी सर्जन डॉ. अंकुर गुप्ता की सेवा समाप्त कर दी गई है। उन पर आयुष्मान कार्डधारक मरीज से बाहर से दवा मंगवाने और उन्हें धमकाने के आरोप लगे थे।जांच में आरोप सही मिलने पर यह कार्रवाई की गई है।

🔹जाने मामला 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव खर्च की बढ़ाई सीमा,अब प्रधान पद प्रत्याशी अपने चुनाव में 75 हजार रुपये कर सकेंगे खर्च

पिछले दिनों एक मरीज के तीमारदार ने ईएनटी सर्जन डॉ. अंकुर गुप्ता पर बाहर से 12 हजार रुपये की दवा मंगवाने के आरोप लगाए थे। उनका आरोप था कि विरोध करने पर उनके साथ गालीगलौज और मारपीट की गई। इस दौरान स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार निरीक्षण के लिए जिला अस्पताल पहुंचे तो तीमारदार ने मामले की शिकायत उनसे भी की।

🔹सर्जन की सेवा समाप्त करने का आदेश जारी

यह भी पढ़ें 👉  International News:सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर पहुंचे रूस,रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दी शरण

मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव ने जांच के आदेश दिए थे। आरोप सही मिलने पर अस्पताल प्रबंधन ने टी एंड एम कंपनी को उनके खिलाफ आरोपपत्र भेजकर कार्रवाई के निर्देश जारी किए। पत्र का संज्ञान लेते हुए कंपनी ने ईएनटी सर्जन की सेवा समाप्त करने का आदेश जारी किया है। पीएमएस डॉ. एचसी गड़कोटी ने बताया कि कंपनी की ओर से मिले पत्र के आधार पर सेवा समाप्त कर दी गई है।