Almora News:ईको वैन की छत में सवारी बिठाकर उनकी जान जोखिम में डालने वाले चालक को देघाट पुलिस ने सिखाया सबक,वैन सीज

क्षमता से अधिक थी सवारियां, ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की होगी कार्रवाई
श्री देवेन्द्र पींचा,एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समस्त थानाध्यक्षों को यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
आज दिनांक 22/06/2025 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष देघाट श्री दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इसी दौरान देघाट से नागचुलाखाल की ओर जा रहे मारूति ईको वैन के चालक द्वारा छत पर 4 सवारियों को बैठाया गया, वाहन में क्षमता से 4 सवारी अधिक थी, चालक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम में 15,300 रुपए की चालानी कार्यवाही करते हुए वाहन सीज किया गया ।