Almora News :फूड प्वाइजनिंग से बालिका की मौत दो भाई और मां गंभीर

ख़बर शेयर करें -

संदिग्ध परिस्थितियों में मां समेत दो पुत्र अाैर एक पुत्री की अचानक तबीयत बिगड़ गई अस्पताल लाने तक पुत्री की मौत हो गई जबकि मां और दोनों पुत्रों को आईसीयू में भर्ती किया गया है मामले में फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई जा रही है लेकिन स्थिति स्पष्ट नहीं होने से मामला संदिग्ध बना हुआ है।

लंगड़ा ब्लॉक के उड्यूडा निवासी हरीश राम दनयां में रहकर मजदूरी करते हैं जबकि उनकी पत्नी जगुली देवी 36 पुत्री,पायल आर्य 15, पुत्र गोकुल कुमार 13 और मयंक कुमार 11  उड्यूडा में रहते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:हिम शैल शिखर जैसे अटल प्रहरी रहते हुए कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानी वीरों को अल्मोड़ा पुलिस का नमन

💠मंगलवार की सुबह काफी देर तक नहीं खुला था घर का दरवाजा

सोमवार की देर रात बच्चों ने भाेजन किया और सो गए थे मंगलवार की सुबह काफी देर तक उनका घर बंद था पड़ोसियों ने चिंता जताते हुए दरवाजा खटखटाया दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने उसे तोड़ दिया अंदर गिर तो चारों बेसुध पड़े थे पड़ोसी चारों को लेकर बेस अस्पताल पहुंचे अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने पायल को मृत घोषित कर दिया वही माता को आईसीयू और बच्चों को पीआईसीयू में भर्ती किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:कोतवाली चौखुटिया ने स्कूल में चलाया जागरुकता की पाठशाला छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों, यातायात नियमों, महिला एवं बाल अपराध आदि महत्वपूर्ण विषयों पर दी जानकारी

💠 पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करवाया जिसके बाद शव सवजनों के सुपुत्र कर दिया गया।

💠 परिवार के सदस्यों के बीमार पड़ने और एक बालिका की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.