Almora News :राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन द्वारा शारदा पब्लिक स्कूल में कुली बेगार नाटक की प्रस्तुति कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

0
ख़बर शेयर करें -

कुली बेगार नाटक की  प्रस्तुति  ‌शारदा स्कूल की‌ प्रधानाचार्य विनीत शेखर लखचौरा व‌ त्रिभुवन गिरी महाराज ने किया दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ अल्मोड़ा- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन द्वारा शारदा पब्लिक स्कूल में कुली बेगार नाटक की प्रस्तुति दी सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें प्रधानाचार्य विनीत लखचौरा त्रिभुवन गिरी वसुधा पंत कर्नल रवि  पाण्डे डॉ  दुर्ग पाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में शारदा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत और लघु नाटिका प्रस्तुत की कुली बेकार नाटक को सभी लोगों द्वारा सारा गया और दर्शकों द्वारा खूब तालियां बटोरी गई नाटक मंचन में  बंदी दत पांडे के पौत्र कर्नल रवि पांडे  कमलेश पांडे शिवेन्द्र गोस्वामी  हिमांशु कांडपाल संदीप सिंह नयाल जगदीश तिवारी सतीश कुमार साह राहुल जोशी गीता दुर्गपाल दीपा बिष्ट कमला कार्की  पुष्पा पांडे राधा तिवारी हेमा तिवारी हितेश तिवारी ने अभिनय किया नाटक कुली नाटक  के लेखक त्रिभुवन गिरी द्वारा लिखा गया था और नाटक का निर्देशन भास्करानंद तिवारी द्वारा किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में आज इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी,अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ तीव्र दौर की बारिश और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना

कार्यक्रम का संचालन उत्तर खण्ड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अध्यक्ष कमलेश पांडे ने किया कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शेखर लखचौरा रीता दुर्ग पाल  पुष्पा सती श्वेता उपाध्याय कमल लखचौरा दानिश आलम कमल सर जीवन चंद्रकांत दुर्गा बुराथोकी रविंद्र गुरुरानी एवं  स्कूल के ‌शिक्षक आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *