Almora News:सीओ रानीखेत ने पंचायत चुनावों के दृष्टिगत चौखुटिया में स्ट्रांग रुम/मतगणना स्थल व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेकर दिये आवश्यक निर्देश

आज दिनांक 21.07.2025 को सीओ रानीखेत श्री विमल प्रसाद द्वारा चौखुटिया ब्लॉक में स्ट्रांग रुम/मतगणना स्थलों पर की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थायें दुरुस्त रखने हेतु व सीसीटीवी कैमरे,आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विचार विमर्श कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।साथ ही चुनाव ड्यूटी में लगे फोर्स के ठहरने के लिये की गयी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान थानाध्यक्ष चौखुटिया श्री सुनील सिंह बिष्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।