Almora News:सीओ अल्मोड़ा ने नगर ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात होमगार्ड जवानों की मीटिंग लेकर दिये आवश्यक दिशा –निर्देश

आज दिनांक 02.04.2025 को सीओ अल्मोड़ा/यातायात श्री गोपाल दत्त जोशी द्वारा श्री नितिन काकेरवाल, जिला कमांडेंट होमगार्ड की उपस्थिति में नगर ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात होमगार्ड जवानों की मीटिंग ली गयी।
सर्वप्रथम होमगार्ड जवानों से उनकी समस्याएं पूछी गयी और उनका निवारण किया गया। सभी को साफ-सुथरी वर्दी धारण कर कतर्व्य निष्ठा के साथ अनुशासित ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। पर्यटक सीजन के दृष्टिगत सभी होमगार्ड जवानों को पर्यटकों के साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार करने हेतु बताया गया। इसके साथ ही ड्यूटी सम्बन्धी अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
मीटिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री योगेश चन्द्र उपाध्याय, यातायात निरीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह रावत,प्रभारी निरीक्षक यातायात अल्मोड़ा श्री दरबान सिंह मेहता, प्रभारी इन्टरसेप्टर श्री सुमित पाण्डे सहित अन्य अधि0/कर्म0गण/होमगार्ड जवान मौजूद रहे।