Almora News:ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (RAWE) कार्यक्रम का समापन समारोह आईसीएआर–वीपीकेएएस, अल्मोड़ा में सफलतापूर्वक सम्पन्न
आईसीएआर–विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर–वीपीकेएएस), अल्मोड़ा द्वारा संचालित ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (RAWE) कार्यक्रम 2025 का समापन समारोह 19 नवम्बर 2025 को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस वर्ष डीएसबी कैम्पस, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के 16 तथा नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा के 1 सहित कुल 17 बी.एससी. (कृषि) अंतिम वर्ष के छात्र और छात्राएँ इस 90-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए। अगस्त 2025 में शुरू हुए इस कार्यक्रम ने छात्रों को ग्रामीण कृषि प्रणाली, आधुनिक तकनीकों और फील्ड-आधारित शिक्षण का महत्वपूर्ण अनुभव प्रदान किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ. आर. पी. मीणा, नोडल अधिकारी, RAWE के स्वागत भाषण और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करने के साथ हुआ। उन्होंने RAWE के उद्देश्यों, गतिविधियों और प्राप्त उपलब्धियों पर प्रकाश डाला तथा छात्रों की सक्रिय भागीदारी और संकाय एवं संसाधन व्यक्तियों के सहयोग की सराहना की। इस दौरान छात्रों ने भी अपने अनुभव साझा किए और इस प्रशिक्षण से मिली प्रयोगात्मक अनुभव के लिए आभार व्यक्त किया।
संस्थान के सभी प्रभागाध्यक्ष—डॉ. एन. के. हेडाउ, डॉ. बी. एम. पांडे, डॉ. के. के. मिश्रा और डॉ. कुशाग्र जोशी ने छात्र और छात्राओं को कार्यक्रम के सफल समापन पर शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अपने प्रेरणादायक अनुभव साझा किए और कृषि क्षेत्र में भविष्य के कैरियर लक्ष्य निर्धारण एवं उन्हें प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।
समापन समारोह में डॉ. लक्ष्मी कांत, निदेशक, आईसीएआर–वीपीकेएएस ने पूरे कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा प्रदर्शित अनुशासन और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि RAWE कार्यक्रम कक्षा आधारित ज्ञान को वास्तविक कृषिगत परिस्थितियों से जोड़ने का महत्वपूर्ण मंच है, जो भावी कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि-व्यवसाय पेशेवरों को तैयार करने में सहायक होता है। डॉ. कांत ने छात्रों को प्रमाणपत्र वितरित किए और कृषि क्षेत्र में उत्कृष्टता की सतत् खोज जारी रखने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम ने छात्र और छात्राओं को अपने अनुभवों पर विचार करने, विशेषज्ञों से संवाद स्थापित करने और कृषि नवाचारों पर चर्चा करने का सार्थक अवसर प्रदान किया। अंत में सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और संकाय सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया गया और RAWE 2025 के सफल आयोजन का शुभ समापन हुआ।
