Almora News :सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने लंबित बिलों का भुगतान न होने पर जताया आक्रोश,जल्द भुगतान न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
अल्मोड़ा। पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति की बैठक नंदा देवी परिसर में हुई। सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने लंबित बिलों का भुगतान न होने पर आक्रोश जताया। जल्द भुगतान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
शनिवार को सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने बैठक कर कहा कि कोरोना के दौरान उन्होंने घर-घर तक राशन पहुंचाया लेकिन उनकी समस्याओं को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। नए नियमों का बोझ उन पर डाला जा रहा है। लंबित बिलों का भुगतान न होने से वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। चेतावनी दी कि जल्द बिलों का भुगतान नहीं हुआ तो वे राशन वितरण बंद कर आंदोलन करेंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष संजय साह, महामंत्री केशर सिंह खनी, दिनेश गोयल, अभय साह, सुरेश डालाकोटी, मनोज वर्मा, नारायण सिंह, विपिन तिवाड़ी, भीमा पवार, दीपक साह, आनंद कनवाल सहित अन्य सस्ता गल्ला विक्रेता मौजूद रहे।