Almora News :CFO अल्मोड़ा के निर्देशन में अग्निशमन केंद्र अल्मोड़ा ने की मॉक ड्रिल रघुनाथ सिटी मॉल की पार्किंग एरिया में लगी आग फायर स्टेशन टीम ने किया त्वरित राहत एवं बचाव कार्य

आज दिनांक 28.06.2024 को फायर सर्विस मुख्यालय के आदेश के क्रम में व एसएसपी अल्मोड़ा श्री देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में व मुख्य अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा श्री नरेंद्र सिंह कुँवर के पर्यवेक्षण में फायर स्टेशन अल्मोड़ा की टीम द्वारा रघुनाथ सिटी मॉल अल्मोड़ा में अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया।
फायर सर्विस टीम व मॉल के कर्मचारियो द्वारा रघुनाथ सिटी मॉल एण्ड सिनेमा में फायर फाइटिंग का अभ्यास किया गया, जिसके अंतर्गत मॉल के पार्किंग एरिया मे कृत्रिम आग लगाकर फायर फाइटिंग टीम द्वारा फायर हाइड्रेंट व प्राथमिक अग्निशमन उपकरणो के द्वारा आग को बुझाया गया। साथ ही प्रभारी फायर स्टेशन अल्मोड़ा लीडिंग फायरमैन श्री किशन सिंह द्वारा मॉल के स्टाफ को प्राथमिक अग्निशमन उपकरण के संचालन व आग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई, जिसके उपरांत मॉल का अग्निशमन सुरक्षा दृष्टिकोण से फायर ऑडिट किया गया।
💠फायर सर्विस टीम अल्मोड़ा-
1-लीडिंग फायरमैन श्री किशन सिंह
2-फायरमैन श्री प्रकाश पांडे,
3- महिला फायरकर्मी सुश्री प्रियंका राणा, निकेता, सरोज डसीला.