Almora News:जिले में अतिक्रमण हटाने पर व्यापारियों ने किया विरोध,दुकाने बंद कर सड़क पर दिया धरना

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा में हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।इसी बीच प्रशासन को अनेक स्थानों पर विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है। दरअसल, खत्याड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई एनएच की ओर से की जा रही है। इससे पहले 24 घंटे में सड़क किनारे बनीं दुकानों को खुद खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है।

🔹दवा पानी को तरसे मरीज 

इसी के विरोध में नगर व्यापार मंडल के साथ क्षेत्र के व्यापारी सड़कों पर उतर आए और बेस अस्पताल के गेट के पास धरना प्रदर्शन किया।विरोध में व्यापारियों ने मेडिकल स्टोर से लेकर अन्य दुकानें भी बंद रखीं। इससे बेस अस्पताल पहुंचे मरीजों को दवा के साथ चाय-पानी के लिए भी तरसना पड़ा।

🔹व्यापारियों ने उग्र प्रदर्शन की दी चेतावनी

व्यापारियों ने कहा कि वर्षो से वह यहां पर दुकानें चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे हैं।अब एनएच विभाग की ओर से इन दुकानों को हटाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है।दुकानें टूटने से उनके ऊपर रोजी रोटी का संकट पैदा हो जाएगा।नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने कहा कि विभाग व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहा है, जो कि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा कि इसे रोका नहीं गया, तो व्यापारियों का धरना प्रदर्शन और उग्र रुप लेगा।उन्होंने कहा कि इस संबंध में व्यापारियों को भी अपनी बात हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में रखने का समय देना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:बदरीनाथ धाम में चलाया गया सफाई अभियान,डेढ़ टन अजैविक कूड़ा बेचकर हुई आठ लाख रुपयों की आमदनी

🔹ये लोग रहे मौजूद

क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी, डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक, पूर्व प्रधान हरीश कनवाल, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख आनंद कनवाल, उक्रांद जिलाध्यक्ष दिनेश जोशी, प्रताप कनवाल, गजेंद्र सिंह कनवाल, बीएस मनकोटी, भूपेंद्र सिंह कनवाल, अमन नज्जौन, प्रत्येश पांडे, मनोज सिंह बिष्ट, मनोज अरोड़ा, हर्ष कनवाल, सभासद अमित साह, कार्तिक साह, पुष्कर सिंह कनवाल, संदीप कनवाल, आनंद बिष्ट, नवीन चंद्र सुयाल, जगदीश नगरकोटी, दीवान सिंह कनवाल, राजेंद्र सिंह कनवाल, गोविंद सिंह, नवीन सिंह कनवाल, अर्जुन सिंह, गोधन सिंह, हरीश रावत, मुन्ना लटवाल, गोपाल बिष्ट, अर्जुन कनवाल, गिरीश लाल, महेंद्र सिंह, हितेश नेगी, कुंदन खोलिया, सुंदर कनवाल, गोविंद बिष्ट, जगत कनवाल, हरीश सिंह कनवाल, नरेंद्र सिंह, ललित कनवाल, भुवन भास्कर राठौर, राजेंद्र कनवाल, राहुल, आनंद सिंह कनवाल, विनय किरौला, मनोज सिंह कनवाल, राजेंद्र प्रसाद, मयंक बिष्ट, नासिर, नसीम अहमद, राहुल बोहरा, अरूण वर्मा, रामू कनवाल, वीरेंद्र सिंह कनवाल, प्रताप सिंह, मनीष कनवाल, सुंदर लटवाल, विपिन बिष्ट, अर्जुन बिष्ट, देब सिंह समेत कई व्यापारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  International News:अमेरिका के निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप को लगा गहरा झटका,मैट गेट्ज़ ने अटॉर्नी जनरल के पद के लिए अपना नॉमिनेशन लिया वापस