Almora News :अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में दो दिन में ब्लड बैंक संबंधी उपकरण पहुंचेंगे अस्पताल,मई पहले सप्ताह से लोगों को ब्लड बैंक की सुविधा मिलनी हो जाएगी शुरू
करीब सवा दो साल बाद अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक की आस अब पूरी होने जा रही है। मेडिकल कॉलेज को ब्लड बैंक का लाइसेंस पहले ही मिल चुका है। अब दो दिन में ब्लड बैंक संबंधी उपकरण अस्पताल पहुंच जाएंगे।
💠मई पहले सप्ताह से लोगों को ब्लड बैंक की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
वर्ष 2022 में अल्मोड़ा में मेडिकल कॉलेज का संचालन शुरू हुआ। बेस अस्पताल में मरीजों को उपचार मिलने लगा। तमाम सुविधाएं होने के बाद भी मेडिकल कॉलेज में मरीजों को ब्लड बैंक की सुविधा नहीं मिल सकी। करीब दो साल तक मरीज बाहर से ब्लड की जुगाड़ करने के लिए मजबूर हुए। इस दौरान जिला अस्पताल के एक मात्र ब्लड बैंक में खून नहीं मिलने पर या तो तीमारदारों को हल्द्वानी व बरेली की दौड़ लगानी पड़ी या उन्हें मरीज को हायर सेंटर ले जाने को मजबूर होना पड़ा। इससे मरीज की जान को खतरे के साथ तीमारदारों को अतिरिक्त धन और समय खर्चना पड़ा। पिछले माह एक्सपर्ट की टीम ने मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक का निरीक्षण किया था। 12 दिन पूर्व ब्लड बैंक के लिए लाइसेंस भी दे दिया गया। अब मेडिकल कॉलेज की ओर से जरूरी उपकरण मंगवा लिए गए हैं। दो दिन में उपकरण मेडिकल कॉलेज पहुंच जाएंगे। इसके बाद एक सप्ताह के भीतर ब्लड बैंक का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।