Almora News :उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की समूह-ग की 511 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की समूह-ग की सोमवार को नगर के पांच केंद्रों पर हुई परीक्षा में पंजीकृत 1362 अभ्यर्थियों में से 511 ने परीक्षा दी। वहीं, 851 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
तीन केंद्रों में सुबह नौ से 12 बजे तक पहली पाली में पंजीकृत 901 अभ्यर्थियों में से 303 ने परीक्षा दी जबकि 598 अनुपस्थित रहे। अपराह्न दो से पांच बजे तक दूसरी पाली में दो केंद्रों में परीक्षा हुई। पंजीकृत 461 में से 208 ने परीक्षा दी और 253 गैरहाजिर रहे। उच्च शिक्षा विभाग में वनस्पति विज्ञान और भूगोल विषय में प्रयोगशाला सहायक की परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों में उत्साह दिखा। मुख्य शिक्षा अधिकारी अंबा दत्त बलोदी ने बताया कि सभी केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।