Almora News:विश्वकर्मा जंयती पर अल्मोड़ा पुलिस द्वारा पूजे गए आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा,औजारों और मशीनों की गई पूजा-अर्चना

ख़बर शेयर करें -

आज रविवार को नि‍र्माण एवं सृजन के देवता भगवान श्री विश्वकर्मा की जयंती के शुभ अवसर पर अल्मोड़ा पुलिस द्वारा सभी थाना,चौकी, पुलिस लाईन, फायर स्टेशनों, जिला नियंत्रण कक्ष एवं अन्य शाखाओं में भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए तत्पश्चात शस्त्रागारों,वर्कशाँप में शस्त्रों व औजारों की पूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। पूजन कार्य संपन्न होने के बाद सभी पुलिस कर्मियों को प्रसाद एवं मिष्ठान वितरित कर विश्वकर्मा जंयती की शुभकामनायें दी गयी। 

🔹पूर्ण विधि-विधान के साथ की गई शस्त्रों, औजारों और मशीनों की पूजा-अर्चना

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:स्वास्थ्य विभाग मिला अपना पहला फारेंसिक एक्सपर्ट,पूरे कुमाऊं को मिलेगा लाभ

  भगवान विश्वकर्मा ने मानव को सुख- सुविधाएं प्रदान करने के लिए अनेकों यंत्रों व शक्ति संपन्न भौतिक साधनों का निर्माण किया, इनके द्वारा मानव समाज भौतिक चरमोत्कर्ष को प्राप्त करता रहा है। प्राचीन शास्त्रों में वैमानकीय विद्या, नवविद्या, यंत्र निर्माण विद्या आदि का भगवान विश्वकर्मा ने उपदेश दिया है।