Asia Cup 2023:श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर भारत आठवीं बार बना एशिया कप का चैंपियन

ख़बर शेयर करें -

भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 जीत लिया है। टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया। यह टीम इंडिया की वनडे में सबसे तेज जीत है। इससे पहले टीम ने केन्या को 2001 में 231 गेंद रहते हराया था।हालांकि, श्रीलंका का ये निर्णय गलत साबित हुआ। श्रीलंका की टीम 50 रन पर ढेर हो गयी। वहीं, इस स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया आसानी से लक्ष्य को हासिल कर ली है।

🔹1 विकेट जसप्रीत बुमराह के खाते में आया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में वन संपदा की अवैध तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही, SOG व कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस की सतर्क चेकिंग से 160 टिन अवैध लीसे के साथ 01 तस्कर गिरफ्तार

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारतीय बॉलर्स ने 15.2 ओवर में 50 रन पर श्रीलंका को ऑलआउट कर दिया। मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या को 3 सफलता मिली, जबकि 1 विकेट जसप्रीत बुमराह के खाते में आया।

🔹मोहम्मद सिराज ने झटके 6​ विकेट

फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी ने जमकर कहर बरपाया। सिराज ने 6 विकेट लेकर श्रीलंका को बैकफुट पर ढकेल दिया। इसके बाद श्रीलंका के बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन लौट गए।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह आज रहे अल्मोड़ा दौरे पर,दीदी की रसोई के वाहन को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

🔹दोनों टीमें प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

🔹श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेलालगे, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना।