Almora News :जागेश्वर धाम में संस्कृत विद्यालय को खोलने की कवायद तेजी से बढ़ रही आगे,26 नाली भूमि को किया गया चिह्नित
जागेश्वर धाम में संस्कृत विद्यालय को खोलने की कवायद तेजी से आगे बढ़ रही है। इसके लिए कोटेश्वर में 26 नाली भूमि का चयन कर लिया गया है। जल्द ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। बीते दिनों डीएम आलोक कुमार पांडे ने जागेश्वर धाम के दर्शन किए थे।
इस दौरान मंदिर समिति, पुजारियों और स्थानीय लोगों ने डीएम से यहां संस्कृत विद्यालय खुलवाने की मांग की थी। इसके बाद उन्होंने यहां राजकीय संस्कृत विद्यालय खोलने के लिए सचिव से वार्ता की थी। उम्मीद जगी थी कि यहां कुमाऊं का पहला राजकीय संस्कृत विद्यालय खुलेगा। डीएम की पहल रंग लाई। अब जागेश्वर के कोटेश्वर में विद्यालय बनाने के लिए 26 नाली भूमि को चिह्नित किया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से संयुक्त रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। जल्द ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। बता दें कि जागेश्वर में संस्कृत विद्यालय खुलने से स्थानीय सहित कुमाऊं के छात्रों को लाभ मिलेगा। छात्रों को पढ़ाई के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। निरीक्षण में सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा प्रेम प्रकाश, मंदिर समिति के उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख योगेश भट्ट, राजस्व निरीक्षक सुंदर सिंह गोस्वामी, राजस्व निरीक्षक मनोज फर्त्याल शामिल रहे।