Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों से अपराध पर प्रहार जारी अल्मोड़ा पुलिस के थाना भतरौजखान टीम ने एक व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

मामला-
दिनांक 18.12.2024 को श्री दिनेश चन्द्र निवासी ग्राम नानणकोटा पो0 डभरा, भतरौजखान जनपद अल्मोड़ा ने थाना भतरौजखान में तहरीर दी थी कि एक व्यक्ति अंकुर कुमार निवासी फैजपुर निनाना जिला बागपत, उत्तर-प्रदेश ने वादी को जान से मारने की नियत से चाकू से गले पर वार कर गहरी चोट पहुंचाने के सम्बन्ध में दी थी, जिस पर थाना भतरौजखान में अन्तर्गत धारा 109(1) बीएनएस में एफआईआर पंजीकृत किया गया।
श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लेकर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये थे।
🌸कार्यवाही-
दिनांक 18.12.2024 को डायल 112 से प्राप्त सूचना पर थानाध्यक्ष भतरौजखान श्री सुशील कुमार के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जिस पर मौके से ही शिकायतकर्ता श्री दिनेश चन्द्र व अभियुक्त अंकुर कुमार जो नशे शराब में प्रतीत हो रहा था को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया।
तत्पश्चात् मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त अंकुर कुमार को उसके जुर्म धारा से अवगत कराकर भतरौजखान अस्पताल से आज दिनांक 19.12.2024 की प्रातः गिरफ्तार करते हुए उसकी निशान देही पर भतरौजखान-भिकियासैंण रोड से आला चाकू बरामद कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
🌸अभियुक्त का नाम व पता-
अंकुर कुमार उम्र 28 वर्ष पुत्र ओमपाल सिंह निवासी फैजपुर निनाना जिला बागवत, उत्तर-प्रदेश
🌸बरामदगी-
अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयोग किया गया आला चाकू बरामद
🌸भतरौजखान पुलिस टीम-
1-अपर उ0नि0 श्री सुरेश चन्द्र मिश्रा
2-अपर उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र कुमार
3-हे0कानि0 श्री प्रकाश चन्द्र
4-कानि0 श्री श्रवण सैनी