Almora News :अल्मोड़ा के प्रतिष्ठित व्यापारी खीम सिंह मोहन सिंह के मालिक अरुण रौतेला का दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
अल्मोड़ा के प्रतिष्ठित व्यापारी खीम सिंह मोहन सिंह फर्म के मालिक अरुण रौतेला का दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया है कल दिनांक 18 दिसंबर को उनका निधन उनके निवास स्थान शिव भवन चौघानपाटा अल्मोड़ा में हुआ, वह 62 वर्ष के थे.
आज प्रातः 10:30 बजे उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान शिव भवन से विश्वनाथ घाट को प्रस्थान करेगी, उनके अचानक इस तरह चले जाने से पूरा नगर शोक ग्रस्त है ।
इस दुख की घड़ी में अल्मोड़ा जिला व्यापार मंडल परिवार नगर व्यापार मंडल परिवार और समस्त व्यापारी और सामाजिक संगठनों ने शोक व्यक्त कियाऔर कहा कि भगवान कामना करते है कि इस दुख को सहने की क्षमता उनके परिवारजनों को प्रदान करे ।